Udaipur becomes Kashmir. राजस्थान के उदयपुर में रविवार को सुबह बेहिसाब ओले (Hailstorm) पड़े. तड़ातड़ पड़े ओले के कारण यहां की जमीन पर पूरी तरह से बर्फ की चादर बिछ गई. सर्द हवाओं के बीच ओलों की बारिश ने लोगों कंपकपा (Shivering ) दिया. ओलों की चादर देखकर लोग हैरान रह गए. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रेगिस्तान की धरती पर ओलों के रूप में जमीं बर्फ को देखकर फोटो सेशन करवाना और सेल्फी लेनी शुरू कर दी. देखें उदयपुर में इतिहास में पहली इतनी बड़ी संख्या में गिरे ओलों की तस्वीरें.
उदयपुर में जबर्दस्त ओलावृष्टि के कारण हाई वे समेत अन्य सड़कें और गांव-गुवाड़ की गलियां सफेद हो गई. हाई वे पर जमे ओलों की मोटी परत को हटाने के लिए जेसीबी मंगवानी पड़ी.
ओलों की बारिश के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन रोक देने पड़े. बाद में कई जगह ओलों के इतने ढेर लग गए कि चलना मुश्किल हो गया. स्थानीय वाशिंदों के अनुसार उन्होंने अपनी जिंदगी पहली बार इतने ओले गिरे देखे हैं.
ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी किसानों की फसलें उनके नीचे दब गई. खेतों के हालात को देखकर किसान रो पड़े. ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों में फसलें बुरी तरह से तबाह हो गई. बाद में हालात का जायजा लेने के लिए जनप्रतिनिधि गांवों में पहुंचे.
ओलों के कारण सड़कों पर चलना दूभर हो गया. ओलावृष्टि थमने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां का जायजा लेकर सड़कों पर से ओले हटवाने के प्रयास शुरू किए. लेकिन इस बीच लोगों ने उदयपुर में ओलों के रूप में बर्फबारी को देखकर जमकर सेल्फियां ली.
भारी ओलावृष्टि के कारण घरों और गलियों में ओलों के ढेर लग गए. घरों में जमे ओलों को हटाने के लिए लोगों को फावड़ों का सहारा लेना पड़ा. सर्दी में कांपते हाथों से लोगों ने इन ओलों को हटाया.