Vintage Cars: मेवाड़ के पूर्व राजघराने के पास है बड़ा खजाना, PICS देखकर आप भी कहेंगे 'वाह, क्या बात है...'

Vintage Car Collection: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार (Mewar Royal Family) के सदस्य विंटेज कारों के जबर्दस्त शौकिन रहे हैं. उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के पास ऐसी विंटेज और क्लासिक कारों का कलेक्शन हैं जो दुनिया में अपने आप में अनूठी हैं. उन्हें देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) के विंटेज कार कलेक्शन में चार रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) कारे भी हैं. वहीं और भी कई क्लासिक कारें हैं. उन्हें मेवाड़ के पूर्व के महाराणाओं ने अपने शौक के चलते खरीदा था. भगवत सिंह मेवाड़ के बाद अरविंद सिंह मेवाड़ (Arvind Singh Mewar) और अब लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी इन विंटेज और लग्जरी कारों का पूरा ख्याल रखते हैं. उनके इस कलेक्शन को देखकर आप भी कह उठेंगे 'वाह क्या बात है'.

First Published: