फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को दोनों क्वार्टर फाइनल बेहद रोमांचक रहे. पहले क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील को हराकर उलटफेर किया. वहीं, देर रात खेले गए दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम नीदरलैंड पर भारी पड़ी. अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अर्जेंटीना का मुकाबला अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया से होगा. (फोटो-AP)
अर्जेंटीना की टीम मैच के 80वें मिनट से तक 2-0 से आगे थी. अर्जेंटीना के नेहुएल मोलिना ने 35वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद मेसी ने 73वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया. लेकिन आखिरी 10 मिनट में नीदरलैंड ने पासा पलटा. नीदरलैंड के वाउट वेगोर्स्ट ने लगातार दो गोल करते हुए स्कोर बराबरी पर ला दिया. उन्होंने 83वें मिनट में टीम का पहला गोल किया और फिर एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 2-2 कर दिया. (PIC: AP)
वहीं, क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेनल्टी शूटआउट में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा. टीम के स्टार रहे लिवाकोविच जिन्होंने नियमित समय में ब्राजील के किसी भी शॉट को गोल में नहीं बदलने दिया. नियमित समय के बाद अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ. मैच को यहां तक पहुंचाने में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने पूरे मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन बचाव कर पेनल्टी शूटआउट की अंतिम चुनौती में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाये. (AP)
अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की. नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिये पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की. पूरे मैच में अच्छा नहीं खेल पाने के बाद इस गोल से उन्हें थोड़ी राहत मिली थी. (AP)
मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होना लिखा था और पेतकोविच के गोल ने स्कोर बराबर कर दिया. स्पॉट किक में क्रोएशिया के लिये निकोला व्लासिच, लोवरो माजेर, लुका मोदरिच और मिस्लाव ओरिसिच ने गोल किए. ब्राजील के रोड्रिगो के शॉट का लिवाकोविच ने बचाव किया. कासीमिरो और पेड्रो के शॉट सफल रहे लेकिन मार्किन्होस के चूकते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया जिसमें बड़ी तादाद में ब्राजील के प्रशंसक मौजूद थे.(फोटो-AP)
क्रोएशिया चार साल पहले फाइनल में फ्रांस से हार गयी थी. टीम के पिछले छह विश्व कप मैच अतिरिक्त समय में गये जिसमें से कतर में जापान पर राउंड 16 में पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत भी शामिल है. टीम टूर्नामेंट के पिछले 10 नॉकआउट मैचों में से आठ में सफल रही है. ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी. (AP)
Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को हर साल जाती है करोड़ों रुपये की रॉयल्टी
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर