नई दिल्ली. इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 8 फरवरी से हो रही है. टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं रहे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल पर टिकी हुई हैं. हालांकि नडाल-जोकोविज के अलावा कुछ ऐसी भी खिलाड़ी हैं जो ग्रैंड स्लैम जीतने का माद्दा रखते हैं. फोटो-AP
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है. उनके नाम आठ खिताब हैं. ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब जीत चुके हैं. वहीं 20 करियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल सिर्फ एक बार 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर सके हैं. (फोटो-एपी)
ऑस्ट्रिया के 27 वर्षीय खिलाड़ी डोमिनिक थीम को तीसरी सीड मिली है. यह खिलाड़ी पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का उप विजेता रहा था. थीम पिछले साल शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने अमेरिकी ओपन 2020 का खिताब अपने नामकर करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीता है. इसके अलावा वह साल 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन का फाइनल भी खेल चुके हैं. (Photo Credit: Reuters)
इटली के 24 वर्षीय खिलाड़ी मतेओ बेरेटिनी को टेनिस जगत का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है. उनके बारे में कहा जाता कि नडाल-फेडरर-जोकोविच के बाद ये खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम जीतने की क्षमता रखता है. हालांकि बेरेटिनी अब तक कोई ग्रैंड स्लैम जीतने में सफल नहीं रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में यूएस ओपन में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें राफेल नडाल के हाथों हार मिली थी. (Photo Credit: AP)
अजब-गजब: ऐसी जमीन जहां सावन में खुदाई पर निकलता है शिवलिंग, पूरी होती हैं भक्तों की मुरादें; Photos
Rashmika Mandanna: नेशनल क्रश ने दोस्तों संग शेयर की क्यूट फोटोज, अपनी लाइफ के स्पेशल लोगों की दिखाई झलक
World Cat Day 2022: बिल्लियों की ये नस्लें होती हैं बेहद क्यूट, आप खुद को इनके साथ खेलने से नहीं रोक पाएंगे
सही दाम न मिलने से किसान परेशान, ऐसे निकाली प्याज-लहसुन की शवयात्रा; देखें फोटो