India va Australia Test Series Border Gavaskar Trophy भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में धमाकेदार जीत से 1-0 की बढ़त के साथ ही बेहतर तैयारी का मौका मिला. कंगारू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में महज ढाई दिन में पारी और 132 रन से मैच हारी थी. 4 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने पहली पारी में सस्ते में आउट होकर इसे गंवाया. बड़ी मुश्किल से टेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद अब उनका बाहर किया जाना तय माना जा रहा है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेहद शानदार रहा. भारत ने पारी और 132 रन की बड़ी जीत के साथ 1-0 की बढ़त बनाई. टीम इंडिया की तरफ से टी20 के सुपर स्टार सूर्यकुमार यादव ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टेस्ट डेब्यू करने का मौका पाया. दबाव में उतरे इस खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले और अब वो दूसरे मैच में शायद बाहर बैठे नजर आएं.-AP
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में 3 मैच जीतना है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ हर मैच में बेहद मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे. चोट की वजह से बाहर बैठा एक इन फॉर्म बल्लेबाज वापसी करता है तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना पक्का है.-AP
दिल्ली टेस्ट में सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना तय हो जाएगा अगर चोटिल श्रेयस अय्यर फिट होकर वापसी कर चुके हैं. दिल्ली के मैच से पहले बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को टीम से जुड़ने की जानकारी साझा की. नागपुर टेस्ट में सूर्या को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी क्योंकि श्रेयस चोटिल होकर बाहर गए थे. अब जब वो फिट हैं और प्लेइंग इलेवन में आएंगे तो सूर्यकुमार को उनके लिए जगह बनानी होगी...
सूर्यकुमार यादव के टेस्ट खेलने का सपना पूरा हो चुका है लेकिन आगाज वैसी नहीं हुई जिसे वो पलटकर देखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पारी के जीत हासिल की थी लिहाजा सूर्यकुमार के लिए सिर्फ पहली पारी में बल्लेबाजी का मौका आया. यहां उन्होंने निराश किया और महज 8 रन ही बना पाए थे. -AP
टी20 फॉर्मेट में रनों का अंबार लगा चुके सूर्यकुमार इसके अलावा दोनों ही फॉर्मेट में कामयाबी नहीं दोहरा पाए हैं. वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिसकी वजह से वो प्लेइंग इलेवन में मुश्किल से जगह बना पाते हैं. श्रेयस अय्यर को जब डेब्यू का मौका मिला तो उन्होंने पहली पारी में शतक जमाया था और इसके बाद उनकी दावेदारी मजबूत हो गई. सूर्यकुमार से भी ऐसी उम्मीद थी लेकिन वो नाकाम रहे.-AP
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |