भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मंगनुई में पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी हुई और इसके साथ भारत की इस ओपनिंग जोड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
शिखर धवन और रोहित की ओपनिंग जोड़ी ने माउंट मंगनुई वनडे में 154 रन की साझेदारी की, जो कि दोनों की विदेशी सरजमीं पर 100 या फिर उससे अधिक रन की 10वीं साझेदारी है. भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (18) के नाम है.
बतौर ओपनर रोहित और धवन के बीच दूसरे वनडे में 154 रन की साझेदारी हुई, जो कि न्यूजीलैंड में भारत के लिहाज से तीसरा सर्वोच्च स्कोर है. रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर (201) के नाम है. जबकि धवन और रोहित इससे पहले 174 रन जोड़ चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे अधिक शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन और गांगुली के नाम है. इन दोनों ने 21 बार ऐसा किया है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके बाद मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट (16), गॉर्डन ग्रीनिस और डेसमंड हेंस (15) तथा रोहित और धवन (14) का नंबर आता है. यही नहीं, सचिन और सहवाग ने भी 12 बार पारी को शुरू करते हुए शतकीय साझेदारी की है.
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 26 बार ऐसा किया है. जबकि रोहित और विराट कोहली ने 15, रोहित और शिखर धवन ने 14 तथा सचिन और वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा 13 बार किया है.
शिखर धवन और रोहित ने दूसरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में वनडे क्रिकेट में शतकीय साझेदारी की है. इसके साथ ही इस जोड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना (2 बार) की बराबरी कर ली है.