भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले अपनी गलतियों को सुधारना होगा. 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने एक ही जैसी गलतियां दोहराई है और अगर आखिरी वनडे में भी वहीं चीजें फिर से घटी तो सीरीज हाथ से निकली समझिए. कोच और कप्तान को 3 सवालों के जवाब तलाशकर उतरना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज पर सबकी नजरें जमी है. पहला मैच भारत ने जीता था लेकिन दूसरे मैच में 10 विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रलिया ने जोरदार वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल की. अब बुधवार 22 मार्च को सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमों अपना सबकुछ झोंकना चाहेगी.-कुछ घंटों में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के तीसरे वनडे में टीम इंडिया के सवालों का जवाब मिला या नही ये तय हो जाएगा. AP
भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले में एक जैसी गलती दोहराई है. टीम इंडिया के सामने तीसरे वनडे से पहेल 3 बड़े सवाल हैं. इसमें दो सवाल तो बल्लेबाजी को जुड़े हुए हैं जबकि एक गेंदबाजी को लेकर है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा मैच से पहले टीम से साथ बैठकर सभी सवालों के हल निकालना चाहेंगे.-AP
भारतीय टीम को पहले दोनों ही वनडे में अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है. पहले मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी उतरी थी जबकि दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की थी. दोनों ही वनडे में ओपनिंग जोड़ रन बनाने में नाकाम रही थी. रोहित शर्मा को शुभमन गिल के साथ शुरुआती 10 से 15 ओवर तक विकेट बचाकर खेलना होगा. अच्छी शुरुआत मिलने पर ही टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाएगी या लक्ष्य का पीछा कर पाएगी.-AP
टीम इंडिया के सामने दूसरा सवाल मिडिल ऑर्डर को लेकर है. पहले दोनों ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मिडिल ऑर्डर को आसानी से वापस भेज दिया था. मुंबई वनडे में टीम इंडिया ने 83 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे जबकि विशाखापत्तनम में तो 49 रन पर ही आधी टीम आउट होकर वापस लौट चुकी थी. अगर भारतीय टीम की ओपनिंग नहीं चली तो मिडिल ऑर्डर को विकेट बचाना होगा. -AP
टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम में वनडे के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं और फिर भी उसे पिछले मुकाबले में 10 विकेट की हार मिली. पहले मैच में भारत को पहला विकेट जल्दी मिल गया था लेकिन फिर भी बाकी के बल्लेबाज छोटी छोटी साझेदारी करने में कामयाब हो गए. टीम इंडिया के गेंदबाजों के शुरुआती विकेट चटकाने होंगे. साझेदारी करने का मौका दिया तो मुश्किल हो जाएगी.-AP
द ओवल में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया है गदर, बनाए हैं सबसे अधिक रन, एक्टिव बैटर केवल 1
एक दिन में कितने घंटे इस्तेमाल करना चाहिए हेडफोन, आधे से ज़्यादा लोग सच से अनजान, रहता है बहरे होने खतरा
Priya Prakash Varrier का दावा, आंख मारने का आइडिया मेरा था, निर्देशन ने उड़ाया मजाक, दी ये दवा लेने की सलाह