IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो गई है. इस साल भी कई रिकॉर्ड टूटते और बनते दिखाई देंगे. आईपीएल में बल्लेबाज जमकर गेंदबाजों की धुनाई करते हैं. आज हम आपको पांच ऐसे बल्लेबाज के नाम बताएंगे. जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं. खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में 2 भारतीय शामिल है.
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं. उन्होंने 142 मैचों में कुल 357 छक्के मारे हैं. 142 मैचों में उन्होंने 4965 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 6 शतक है. Pic Credit: (Twitter/IPL)
दूसरे नंबर पर नाम आता है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का. डिविलियर्स ने 184 मैचों में 251 छक्के मारे हैं. आईपीएल में उनके नाम 3 शतक है. उन्होनें अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. Pic Credit: (PTI)
तीसरे नंबर पर नाम आता है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. उन्होंने 227 मैचों में 240 छक्के मारे हैं. आईपीएल में उनके नाम 1 शतक हैं. Pic Credit: (Twitter/IPL)
चौथे नंबर पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 234 मैचों में 229 छक्के मारे हैं. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह विराट कोहली के बाद किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 छक्के मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है. Pic Credit: (BCCI/IPL)
मुंबई इंडियंस के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड लिस्ट में शामिल है. किरण पोलार्ड ने 189 मैचों में कुल 223 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती थी. उन्होंने अपने करियर के दैरान गेंदबाजों को खूब परेशान किया है. Pic Credit: (Kieron Pollard/Instagram)
PHOTOS: यूक्रेन में बांध टूटने से हाहाकार, पानी में समा गए 24 गांव, 42000 लोगों की जान आफत में!
PHOTOS: पता है? यहां मुसलमान की संख्या ज्यादा... लेकिन ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू, चढ़ावा लेकर नाप लेते हैं पहाड़
World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन? पूरी लिस्ट