आईपीएल 2023 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहले मुकाबले के लिए तैयार हैं. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं. कई नए रिकॉर्ड हर साल बनते रहते हैं तो कई टूटते भी रहते हैं. किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे खराब समय तब होता है, जब वह 99 रन पर आउट हो जाए. आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में 99 पर आउट हो चुके हैं.
99 रन पर सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज विराट कोहली थे. विराट कोहली साल 2013 के आईपीएल में 99 रन पर आउट हो गए थे. उस मैच में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. लेकिन शतक बनाने से चूक गए. PIC Credit- (BCCI)
99 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं. पृथ्वी शॉ ने काफी कम समय में बड़ा नाम कमाया है. वह साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हो गए थे. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े थे.PIC Credit- AFP.
पंजाब किंग्स से खेलते हुए क्रिस गेल 99 रन पर आउट हो गए थे. उन्होंने साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदों में 99 रन बनाए थे. लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए थे. हालांकि, क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक हैं. PIC Credit- (Twitter/RCB)
साल 2020 में मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी ईशान किशन 99 रन पर आउट हो गए. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 57 गेंदों में 99 रन बनाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के और 2 चौके जड़े थे. PIC Credit- (PTI)
पिछले वर्ष साल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj gaikwad) 99 पर आउट हो गए थे. उन्होंने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार 99 रनों की पारी खेली थी. PIC Credit- BCCI/IPL)
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!