Home / Photo Gallery / sports /5 bowler who conceded most six in ipl including ravindra jadeja yuzvendra chahal harbhajan...

5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में सभी भारतीय, 1 नाम पर नहीं होगा यकीन

IPL 2023: आईपीएल में हर साल कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनता की है और कई टूटते भी रहते हैं. आईपीएल 2023 का साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. आईपीएल में गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है. हमनें ऐसा कई मुकाबलों में देखा है. आज हम आपको पांच ऐसे गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जिन्हें आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं. खास बात तो यह है कि यह सभी स्पिन गेंदबाज हैं और भारतीय हैं.

01

पीयूष चावला को आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 181 छक्के खाएं हैं. आईपीएल में वह कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. 165 मैचों में उन्होंने अब तक 157 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका एवरेज 27 के आसपास का है. (Instagram)

02

दूसरे नंबर पर स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, जिन्हें कुल 175 छक्के लगे हैं. अमित मिश्रा अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 154 मैचों में अभी तक कुल 166 विकेट लिए हैं. उनका औसत 23 के आसपास का है. 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया है. (Amit Mishra/Instagram)

03

तीसरा नाम ऐसे खिलाड़ी का है, जिस पर कोई शायद ही यकीन करे क्योंकि यह रविंद्र जडेजा है. रविंद्र जडेजा को आईपीएल में कुल 156 छक्के लगे है. जडेजा ने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है. 210 मैचों में उन्हें अब तक 132 विकेट मिले हैं. 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया. (Twitter/IPL)

04

चौथे नंबर पर भारतीय स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल हैं, जो जडेजा से 10 छक्के पीछे चल रहे हैं यानि उन्हें 146 छक्के लगे है. चहल को आईपीएल में अक्सर मार पड़ती है. हालांकि, वह विकेट लेने में भी माहिर है. उन्होंने 131 मैचों में अब तक 166 विकेट अपने नाम किए हैं. (IPL)

05

आईपीएल से संन्यास ले चुके हरभजन सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. छक्के खाने के मामले में वह पांचवे नंबर पर हैं. भज्जी को 163 मैचों में 145 छक्के लगे हैं. उन्होंने 163 आईपीएल मैचों में अब तक 150 विकेट अपने नाम किए हैं. (AFP)

  • 05

    5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में सभी भारतीय, 1 नाम पर नहीं होगा यकीन

    पीयूष चावला को आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 181 छक्के खाएं हैं. आईपीएल में वह कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. 165 मैचों में उन्होंने अब तक 157 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका एवरेज 27 के आसपास का है. (Instagram)

    MORE
    GALLERIES