Home / Photo Gallery / sports /5 indian ajinkya rahane shikhar dhawan bhuvneshwar kumar ipl 2023 will be make or break se...

IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल

IPL का 16वां सीजन का अब इंतजार खत्म हो गया है. पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. लीग में दुनिया भर के धाकड़ क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. हाल के सालों में आईपीएल टीम इंडिया में जगह बनाने का एक मंच भी साबित हुआ. इसलिए खिलाड़ी इसमें अच्छे प्रदर्शन के लिए जोर लगाते हैं. हालांकि, कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का ये सीजन उनके क्रिकेट करियर के लिहाज से अहम है. अगर वो इस सीजन में चमके तो वापसी संभव है और चूके तो करियर खत्म भी हो सकता है. इसमें से कई खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने हाल ही में जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल नहीं किया है.

01

IPL 2023 कुछ भारतीय खिलाड़ियों के करियर के लिहाज से अहम होगा. लीग के इस सीजन में अगर ये दिग्गज चमके तो करियर पटरी पर लौट सकता है और अगर प्रदर्शन फीका रहा तो फिर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है. इसमें से कई खिलाड़ियों को हाल ही में बीसीसीआई ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया है. यानी इनके सामने चुनौती दोहरी है. इसमें एक भारतीय कप्तान भी शामिल हैं. (Ajinkya Rahane Instagram)

02

अजिंक्य रहाणे ने पिछला टेस्ट जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था. इसके बाद से ही टीम से बाहर हैं. टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी जा चुकी है. हाल ही में बीसीसीआई ने रहाणे को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया. यानी उनके करियर पर तलवार लटक रही है. रहाणे आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे. सीएसके ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा है. अगर इस सीजन में उनका बल्ला चला तो उनका करियर पटरी पर लौट सकता है. वर्ना टीम इंडिया में वापसी के रास्ते करीब-करीब बंद हो जाएंगे. (Ajinkya Rahane instagram)

03

भुवनेश्वर कुमार: इस पेसर के लिए आईपीएल 2023 मेक और ब्रेक वाला सीजन साबित होगा. यानी गेंदबाजी अच्छी रही तो टीम इंडिया में वापसी संभव. वर्ना आगे की राह मुश्किल. भुवनेश्वर पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खेले थे. लेकिन, इसके बाद से भारतीय टी20 से छुट्टी हो गई. इतना ही नहीं उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया, जो चौंकाने वाला था. क्योंकि 2022 में उन्होंने भारत के लिए टी20 में सबसे अधिक 37 विकेट झटके थे. उनके लिए भी टीम इंडिया में वापसी के लिए आईपीएल का ये सीजन अहम है. अगर चूके तो फिर वापसी संभव नहीं. क्योंकि कई युवा पेसर जगह लेने को तैयार है. (Bhuvneshwar kumar instagram)

04

ईशांत शर्मा: इस तेज गेंदबाज की भी टीम इंडिया से छुट्टी हुए 1 साल से अधिक हो चुका है. हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिए गए. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए टीम इंडिया में वापसी की आखिरी उम्मीद आईपीएल का 16वां सीजन है.इस सीजन में अगर वो अच्छा प्रदर्शन में सफल रहे तो फिर शायद धुंधली ही सही कमबैक की उम्मीद रहेगी. (Ishant Sharma/Instagram)

05

दीपक चाहर: धोनी के इस तेज गेंदबाज के लिए बीता 1 साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा. पिछला आईपीएल चोट के कारण नहीं खेल पाए. जब टीम में वापसी की तो फिर चोटिल हो गए और टीम से अंदर-बाहर होते रहे. इसका नतीजा ये रहा कि बीसीसीआई ने नए एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया. ऐसे में अब आईपीएल 2023 ही वो मंच है, जिससे ये स्विंग गेंदबाज टीम इंडिया में दोबारा वापसी कर सकता है. (Deepak Chahar Instagram)

06

शिखर धवन: 2022 में शिखर भारतीय वनडे टीम के कप्तान थे. 2023 आते ही उनकी कप्तानी गई और टीम से भी छुट्टी हो गई. ये साल वर्ल्ड कप वाला है. उनका अनुभव विश्व कप में टीम के काम आ सकता है. यही वजह है कि बाकी खिलाड़ियों की भले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी हो गई. लेकिन, धवन को ग्रेड-सी में रखा गया है. यानी वो अभी भी टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा हैं. धवन इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो फिर भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद भी बढ़ जाएगी. (Punjab kings instagram)

07

इन खिलाड़ियों के अलावा मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा और जयदेव उनादकट के लिए भी आईपीएल 2023 मेक और ब्रेक वाला सीजन साबित हो सकता है.(Instagram)

  • 07

    IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल

    IPL 2023 कुछ भारतीय खिलाड़ियों के करियर के लिहाज से अहम होगा. लीग के इस सीजन में अगर ये दिग्गज चमके तो करियर पटरी पर लौट सकता है और अगर प्रदर्शन फीका रहा तो फिर टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है. इसमें से कई खिलाड़ियों को हाल ही में बीसीसीआई ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया है. यानी इनके सामने चुनौती दोहरी है. इसमें एक भारतीय कप्तान भी शामिल हैं. (Ajinkya Rahane Instagram)

    MORE
    GALLERIES