Home / Photo Gallery / sports /5 indian legends who could not score a century in ipl including ms dhoni yuvraj singh gaut...

5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल

आईपीएल के 16वां सीजन का आगाज हो चुका है. टी20 चौकों और छक्‍कों का खेल है। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक कुल 6 मैच हो चुके हैं. लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया है. हालांकि, टी20 फॉर्मेट में यह आसान भी नहीं होता है. आज हम आपको भारत के पांच ऐसे दिग्गज क्रिकेटर के बारे में बताएंगे. जो आज तक आईपीएल में शतक नहीं जड़ सके हैं. इस लिस्ट में भारत के लिए 20 शतक ठोकने वाला खिलाड़ी भी शमिल है.

01

नई दिल्‍ली. आइये सबसे पहले बात करते हैं ओपनिंग बैटर रॉबिन उथप्पा की. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4952 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 88 का रहा. लेकिन वह आज तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ सके. (Pic Credit: Instagram)

02

महेंद्र सिंह धोनी भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक आईपीएल में शतक नहीं जड़ा है. उन्होंने 235 मैचों में 4992 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 84 नाबाद का है. वह आईपीएल में एक भी शतक नहीं ठोक सकें हैं.. (Pic Credit: PTI)

03

युवराज सिंह ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 2008 से 2019 तक आईपीएल खेला. 132 मैचों में उन्होंने 2750 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 83 का रहा. आईपीएल में वह एक भी शतक नहीं बना सके. (Pic Credit: IPL )

04

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अब तक 229 मैच खेले हैं. 229 मैचों में उन्होंने कुल 4376 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 97 नाबाद का रहा. लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए. उनके नाम अभी तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं है. इसके अलावा उन्होंने 20 हाफ सेंचुरी लगाई है. (Pic Credit: Instagram)

05

लिस्ट में पांचवा नाम दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का है. गौतम गंभीर ने भारत को 2 विश्व कप जिताने में मदद की. उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 शतक जड़े. लेकिन आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ सके. आईपीएल में उन्होंने 154 मैचों में 4217 रन बनाए. गंभीर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ( Pic Credit: BCCI)

  • 05

    5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल

    नई दिल्‍ली. आइये सबसे पहले बात करते हैं ओपनिंग बैटर रॉबिन उथप्पा की. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4952 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 88 का रहा. लेकिन वह आज तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ सके. (Pic Credit: Instagram)

    MORE
    GALLERIES