टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली निस्संदेह दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. वह फोर्ब्स की 2020 में शीर्ष 100 सबसे अमीर एथलीटों की लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली ने बीसीसीआई के साथ ए+ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और सालाना सात करोड़ कमाते हैं. कोहली सबसे अधिक भुगतान पाने वाले आईपीएल क्रिकेटर भी हैं, क्योंकि उन्हें हर साल 17 करोड़ मिलते हैं. स्टार बल्लेबाज कई नामी ब्रांड्स का चेहरा भी हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली अभी भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर नहीं हैं, क्योंकि कम से कम पांच क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्हें विराट कोहली से ज्यादा सैलरी मिलती है. (PIC: AP)
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से सालाना 7,00,000 जीबीपी (7.22 करोड़ रुपये) कमाते हैं, जो कि विराट कोहली को मिलने वाले 7 करोड़ रुपये से अधिक हैं. रूट दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेस्ट कप्तान भी हैं, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट से विराट कोहली दुनिया के किसी भी क्रिकेटर से ज्यादा कमा रहे हैं. (AP)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ईसीबी से वेतन के रूप में 9,10,519 पाउंड (करीब 8.75 करोड़ रुपये) मिलते हैं. बेन स्टोक्स 2013 से इंग्लैंड टीम के लिए नियमित हैं.उन्हें टीम की धड़कन कहें, एंटरटेनर कहें या मैच विनर, स्टोक्स इंग्लैंड की टीम को हर मायने में पूरा करते हैं. हालांकि, कुछ वक्त पहले उन्होंने चोट और मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लिया था, लेकिन वह एशेज 2021-22 में खेलते हुए नजर आएंगे. (Ben Stokes/Instagram)
इसके अलावा स्टीव स्मिथ भी विराट कोहली की तरह एंडोर्समेंट से भी काफी कमाते हैं. वह टीम और ऑस्ट्रेलिया का लोकप्रिय चेहरा हैं. हालांकि 2018 में उनके सैंडपेपर विवाद ने उनकी प्रतिष्ठा को प्रभावित किया, लेकिन वे इससे और भी मजबूत होकर वापस आए और अपने बल्ले से सभी आलोचकों की जुबान पर ताले जड़ दिए. (PIC: AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |