ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले तीन महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में हाल में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 चैंपियन बनाया है. हार्दिक ने चौथे नंबर पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी की है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें टीम इंडिया में वापसी के जरिए मिला है. हार्दिक पंड्या ने हाल में संपन्न साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज की चार पारियों में 116 रन बनाए . आयरलैंड की परिस्थितियां हार्दिक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की मुफीद है. (Twitter)
पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने आयरलैंड की ओर से अभी तक 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान कुल 2776 रन बनाए हैं. स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. उनका अनुभव टीम के लिए काम आएगा. स्टर्लिंग के नाम टी20 में 20 अर्धशतक और एक शतक है. वह गेंदबाजी भी करते हैं. उनके नाम टी20 में 20 विकेट दर्ज हैं. स्टर्लिंग भारत के खिलाफ टी20 में बतौर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. (Twitter)
कुर्तिस कैंफर (Curtis Campher) दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ साथ तेज गेंदबाज भी हैं. वह आयरलैंड की टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं. साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले कैंफर ने कम समय में टीम में अपनी जगह पक्की है. साल 2021 टी20 विश्व कप में कैंफर ने हैट्रिक पूरी की थी. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ लगातार गेंदों पर कोलिन एकरमैन, रेयान टेन डोशेट और स्कॉट एडवडर्स को आउट किया था. (Twitter)
ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऋतुराज के पास मौके को भुनाने का अच्छा मौका है. गायकवाड़ यदि इस सीरीज में असफल रहते हैं तो उनका आगामी टी20 विश्व कप टीम से पत्ता कट सकता है. ऐसे में उनकी कोशिश इस मौके को दोनों हाथों से लपकने की होगी. (Ruturaj Gaikwad)
आईपीएल के 15वें एडिशन में पर्पल कैप अपने नाम करने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में भी शानदार लय में थे. चहल आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे. (Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |