टीम इंडिया (Team India) के लिए आज का दिन एक तरह से जश्न का दिन है. 5 बड़े क्रिकेटरों का आज जन्मदिन है. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हमें कई मौकों पर खुशी दी. इसमें पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह से लेकर जसप्रीत बुमराम तक शामिल हैं. आरपी 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद भारतीय टीम कभी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी.
अब बात तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की. वे पिछले टी20 वर्ल्ड कप में चोट के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन वे इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक में बेहतरीन कर चुके हैं. कम उम्र में ही पिता के गुजरने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. उनकी मां टीचर हैं और उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |