Home / Photo Gallery / sports /8 records of ipl history which are not easy to break will a miracle happen again in ipl 20...

IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?

IPL 2023 Unique Records: आईपीएल में हर साल कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं और कई पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जो इतने सालों बाद भी बरकरार बने हुए हैं. और आगे भी उम्मीद है कि इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होने वाला है.

01

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. टूर्नामेंट में 10 टीमें आमने-सामने होंगी. हर टीम के खिलाड़ी अपने नाम कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे और आईपीएल इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाना चाहेंगे. हर साल की तरह इस बार आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे. लेकिन आईपीएल में अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड कायम हैं, जिन्हें अबतक तो कोई भी नहीं तोड़ पाया है. ये वह रिकॉर्ड हैं, जिन्हें आगे भी तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा. या ऐसा भी हो सकता है कि ये रिकॉर्ड कभी टूटे ही ना. तो चलिए नजर डालते हैं, आईपीएल के ऐसे ही 8 रिकॉर्ड्स पर, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा ही लगता है.

02

विराट कोहली ने एक सीजन में बनाए 973 रन: टी20 प्रारूप बल्लेबाजों का खेल है, लेकिन कल्पना कीजिए कि एक सीजन में लगभग 1000 रन बना लें. सुनने में अवास्तविक सा लगता है? लेकिन विराट कोहली के लिए कुछ भी मुमकिन है. 2016 का आईपीएल विराट कोहली के लिए बेहद शानदार सीजन था. वह स्पष्ट रूप से उस वर्ष अपने करियर के चरम पर थे. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 973 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई थी. हालांकि, वर्तमान में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और बड़े रन बनाने में भी सक्षम हैं. लेकिन फिर भी इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी चमत्कार से कम नहीं होने वाला है. (PTI)

03

सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैन्स का दिल जीते लिए काफी कुछ कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत में ही यानी आईपीएल 2008 में ही फाइनल में अपनी जगह बना ली थी. उन्होंने 2010 और 2011 में जीत हासिल की थी. इसके बाद सीएसके ​​​​2012, 2013 और 2015 में धोनी की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन एक बार केकेआर और दो बार मुंबई इंडियंस से हार गए. उन्होंने फाइनल में जगह बनाई और आईपीएल 2018 सीजन में चैंपियनशिप जीती, जो उनकी वापसी का सीजन था. उन्हें आईपीएल 2019 के फाइनल में एक रन से हार मिली थी. सीएसके का 2020 में निराशाजनक सीजन था, लेकिन 2021 में उन्होंने ट्रॉफी जीतकर वापसी की.(PIC: AFP)

04

हैट्रिक की हैट्रिक: अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है. अमित मिश्रा ने 2008, 2011 और 2013 सीजन के दौरान हैट्रिक अपने नाम की थी. यह एक अटूट रिकॉर्ड है, क्योंकि इस खेल में हैट्रिक हासिल करना बेहद मुश्किल होता है. आईपीएल के इतिहास में 15 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है, लेकिन अमित मिश्रा ने अब तक जो कारनामा किया है, वह उनमें से किसी ने नहीं किया है. (PIC: PTI)

05

बेस्ट आईपीएल बॉलिंग फिगर: आईपीएल का फॉर्मेट गेंदबाजों के पक्ष में कम जाना जाता है. हालांकि, गेंदबाज भी ने हमेशा फैन्स को हैरान करने का कोई ना कोई तरीका हमेशा निकाल ही लेते हैं. आईपीएल में गेंदबाजी को लेकर एक अविश्वसनीय प्रदर्शन तब हुआ, जब अल्जारी जोसेफ ने पहले के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ा. जोसेफ ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी लाइन-अप को तोड़ दिया. उन्होंने 3.4 ओवर में 6/12 के आंकड़े के साथ शानदार बॉलिंग की. इससे पहले 2008 में सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ 6/14 का था, जिसे जोसेफ ने तोड़ दिया था. (Alzarri Joseph/Instagram)

06

लगातार 10 गेम जीतना: कोलकाता नाइट राइडर्स निर्विवाद रूप से आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. उन्होंने 2012 और 2014 में चैंपियनशिप जीती और कुछ सीजन में टॉप 4 में भी रहे. उनकी 10 मैचों की जीत की लय सबसे शानदार थी, जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार के साथ खत्म हुई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2014 और 2015 में बनाया था. (PIC: PTI)

07

एक ओवर में बना डाले 37 रन: आईपीएल में 1 ओवर में 37 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ बनाया था. गेल ने अपनी पारी में चार छक्के और चीन चौके जड़े थे. इस ओवर में एक नो बॉल भी शामिल थी. पारी के तीसरे ओवर में गेल ने 37 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक पर अपना नाम दर्ज करा लिया था. हालांकि, आईपीएल 2021 रवींद्र जडेजा ने भी एक ओवर में 37 रन मारने का रिकॉर्ड बनाया. जडेजा ने 7 गेंदों के ओवर में रिकॉर्ड पूरा किया. जडेजा ने आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल की धुनाई की थी. जडेजा ने ओवर में 5 छक्के जड़े, एक चौका मारा और दो रन लिए. इस ओवर में एक नो बॉल भी शामिल थी. (PIC: AFP, PTI)

08

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 अप्रैल 2013 की शाम आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का इतिहास रचा था. इस मैच में क्रिस गेल ने आईपीएल का सबसे तेज शतक रुका था. उन्होंने 66 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 17 छक्के और 13 चौके जड़े थे. गेल की इस तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना डाले थे. आज भी आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर है.(Chris Gayle Instagram)

09

सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंची टीम: आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स हैं. चेन्नई 11 बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है. सीएसके ने नौ बार फाइनल खेला है और चार बार जीत हासिल की है. वहीं, 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस 9 बार प्लेऑफ में पहुंच पाई है. आरसीबी 8 बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स 7 बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है. (Twitter/IPL)

  • 09

    IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. टूर्नामेंट में 10 टीमें आमने-सामने होंगी. हर टीम के खिलाड़ी अपने नाम कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे और आईपीएल इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाना चाहेंगे. हर साल की तरह इस बार आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बनेंगे और कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे. लेकिन आईपीएल में अभी भी कई ऐसे रिकॉर्ड कायम हैं, जिन्हें अबतक तो कोई भी नहीं तोड़ पाया है. ये वह रिकॉर्ड हैं, जिन्हें आगे भी तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा. या ऐसा भी हो सकता है कि ये रिकॉर्ड कभी टूटे ही ना. तो चलिए नजर डालते हैं, आईपीएल के ऐसे ही 8 रिकॉर्ड्स पर, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा ही लगता है.

    MORE
    GALLERIES