ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 ट्रॉफी दिलाने वाले एरॉन फिंच (Aaron Finch) का लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा. साल 2016 में आईपीएल के दौरान फिंच ने एमी ग्रिफिथ्स को प्रपोज किया था. तब एमी आईपीएल (IPL) मैच देखने के लिए भारत आई हुई थीं. उन्हें इस बात की पहले जानकारी नहीं थी कि फिंच इस दौरान उन्हें प्रपोज करेंगे. इससे पहले दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. (Instagram)
एरॉन फिंच ने एमी ग्रिफिथ्स (Amy Griffths) से साल 2018 में शादी की थी. एमी एक नेटवर्क इंटीग्रेशन स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया रेडियो नेटवर्क के साथ काम करना शुरू किया था. शादी में फिंच जहां ब्लैक सूट में हैंड्सम दिखाई दे रहे थे वहीं एमी सफेद गाउन में खूबसूरत नजर आ रही थीं. (Instagram)
एरॉन फिंच ने कहा था कि उनकी भारतीय गर्लफ्रेंड की फैमिली मेलबर्न में रहती है और उनकी मुलाकात उससे मुंबई में हुई थी. वह मुंबई में एंटरटेनमेट चैनल में काम करती है. फिंच के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट करते थे लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और उनका ब्रेकअप हो गया. एरॉन फिंच का कहना था कि उस भारतीय गर्लफ्रेंड ने उन्हें हिंदी बोलना सीखा दिया था. (Instagram)
एरॉन फिंच के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 12 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड बनाए. आईपीएल में भी उनके नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. फिंच आईपीएल में 9 फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं. वह इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने नौ फ्रेंचाइजी की ओर से प्रतिनिधित्व किया है. (Instagram)
एरॉन फिंच के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 8804 रन दर्ज हैं. वनडे में उनके नाम 17 शतक दर्ज हैं वहीं टी20 में फिंच ने 2 सेंचुरी जड़ी है. फिंच ने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. साल 2018 में फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में 172 रन की पारी खेली थी जो फटाफट क्रिकेट में किसी बैटर का सर्वाधिक निजी स्कोर है. (Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |