धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) का हिस्सा नहीं हैं. जहां एबी संन्यास ले चुके हैं तो वहीं गेल ने ऑक्शन में ही हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इन दोनों दिग्गजों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने बड़े सम्मान से नवाजा है. दोनों को आरसीबी के पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. (Instagram/RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया. इसमें जानकारी दी गई है कि एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को आरसीबी के पहले हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है. दोनों ही फिलहाल आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. इस मौके पर विराट कोहली ने भी दोनों के साथ बिता पलों को याद किया. (Video Grab/Instagram)
एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया और कई बेहतरीन पारियां खेलीं. दोनों ने काफी बार अपनी साझेदारियों से जीत भी दिलाई. एबी ने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले और 3 शतक, 40 अर्धशतक जमाए. उनके नाम कुल 5162 रन दर्ज हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 151 से ज्यादा का है. (Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |