IPL: आईपीएल में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने का रिकॉर्ड फिलहाल एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. इसके बाद क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे धुरंधरों का नाम आता है.
आईपीएल (IPL) के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. प्रतिष्ठित लीग का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. (IPL/Twitter)
16वें संस्करण के शुरू होने से पहले बात करें आईपीएल में अबतक किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार अपने नाम किया है तो वह पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) हैं. डिविलियर्स ने 184 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 25 बार यह अवार्ड अपने नाम किया है. (AB de Villiers/Instagram)
दुसरे स्थान पर कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम आता है. गेल ने आईपीएल में कुल 142 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 141 पारियों में 4965 रन निकले हैं. गेल को टूर्नामेंट के दौरान 22 बार शानदार प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. (chrisgayle333/Instagram)
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम आता है. वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 162 मैच खेलते हुए 162 पारियों में 5881 रन बनाए हैं. इस बीच 18 बार शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया है. (AP)
चौथे स्थान पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान एवं आईपीएल के दौरान मुंबई की अगुवाई करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काबिज हैं. शर्मा ने आईपीएल में अबतक कुल 227 मुकाबले खेले हैं. इस बीच 18 बार उनको शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. (IPL/BCCI)
पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) काबिज हैं. धोनी ने आईपीएल में कुल 234 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उन्हें 17 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया है. (AFP)