क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अक्सर रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिलता है. ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ हर हाल में जीतने की प्लानिंग से मैदान में उतरती हैं. हम बात करने जा रहे हैं ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की जिन्होंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. इन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पहले ने दो भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों के नाम का खुलासा किया. जिनके खिलाफ उनकी टीम पहले से प्लान तैयार करती थी. (Indian cricket team instagram)
अब्दुल रज्जाक ने भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का नाम पहले बताया. उसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी नाम बताया. इन दोनों खिलाड़ियों ने चिर-प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ कई बड़ी पारियां खेली हैं. (AFP)
अब्दुल रज्जाक ने बताया, 'टीम इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग काफी खतरनाक प्लेयर थे, उनके बाद सचिन तेंदुलकर भी थे. पाकिस्तानी टीम को इन सहवाग-सचिन की जोड़ी के खिलाफ गेंदबाजी के लिए प्लानिंग करनी पड़ती थी. हमारा प्लान रहता था कि अगर हमने इन दोनों बैटर्स को आउट कर दिया तो मैच जीत जाएंगे.'(AFP)
सचिन और सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ी पार्टनरशिप की हैं. एक बल्लेबाज आउट होता तो दूसरा विरोधी टीम पर हावी हो जाता था. सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 194 रन की यादगार पारी खेली थी. राहुल द्रविड़ के पारी घोषित करने के कारण वह अपने दोहरे शतक से चूक गए थे. AP
मास्टर ब्लास्टर के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तानियों पर कहर बरपाया है. सचिन और सहवाग का बल्ला मुल्तान में जमकर बोला है. सहवाग ने मुल्तान में 309 रन की पहाड़ जैसी पारी खेली थी. उन्होंने पाकिस्तानियों को एक विकेट के लिए तरसा दिया था. (AFP)
मुल्तान में तिहरे शतक के बाद सहवाग को 'मुल्तान का सुल्तान' बताया गया था. इतना ही नहीं, सहवाग ने लाहौर में भी एक बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने 2006 में टेस्ट मैच में 247 गेंदो का सामना करते हुए 254 रन की पारी से पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे. (AFP)
इन दो बल्लेबाजों के अलावा अब्दुल रज्जाक ने तीन गेंदबाजों के भी नाम सामने रखे. उन्होंने तेज गेंदबाज जहीर खान, ऑलराउंडर जहीर खान और हरभजन के नामों का खुलासा किया जिनके खिलाफ पाकिस्तानी टीम प्लानिंग करके उतरती थी. (AFP)
अब्दुल रज्जाक ने बताया, 'गेंदबाजी में हमारे बैटर्स जहीर खान के खिलाफ योजना बनाते थे. इरफान पठान और हरभजन सिंह भी कुछ समय के लिए थे. ये वो बड़े नाम थे जिन्होंने बड़े मुकाबलों में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.'(Zaheer Khan Instagram)
PHOTOS: यूक्रेन में बांध टूटने से हाहाकार, पानी में समा गए 24 गांव, 42000 लोगों की जान आफत में!
PHOTOS: पता है? यहां मुसलमान की संख्या ज्यादा... लेकिन ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू, चढ़ावा लेकर नाप लेते हैं पहाड़
World Top Polluted Cities 2022: दुनिया के टॉप 20 में से भारत के 15 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें पहले नंबर पर कौन? पूरी लिस्ट