Abu Dhabi T10 League 2021: टी20 फॉर्मेट ने क्रिकेट में नया रोमांच ला दिया था. लेकिन अब इससे भी खेल एक कदम आगे बढ़ गया है. अब 10-10 ओवर का क्रिकेट भी शुरू हो चुका है. इसमें अबु धाबी लीग का नाम आता है. इस साल लीग का पांचवां सीजन शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल के सबसे छोटे प्रारूप का अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) मेजबान है और यह दुनिया का इकलौता टी10 टूर्नामेंट है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंजूरी दी है. इस साल भी क्रिस गेल, आन्द्रे रसेल, फाफ डू प्लेसी और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े खिलाड़ी इसमें शिरकत कर रहे हैं. इनके अलावा कई भारतीय खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं. इसमें से कुछ भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बना चुके हैं. आइए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं. (Instagram)
कॉनैन अब्बास: कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कॉनैन अब्बास अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के इस सीजन का हिस्सा होंगे. अब्बास को नॉर्थर्न वॉरियर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. अब्बास कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम या फिर आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कर्नाटक के लिए 11 फर्स्ट क्लास मैच में 541 रन बनाए हैं. (kaunain Abbas Instagram)
यो महेश: 33 साल के यो महेश तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि, उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. यो महेश (Yo Mahesh) ने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. महेश ने 50 फर्स्ट क्लास, 61 लिस्ट ए और 46 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 2006 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे महेश आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में अगस्त 2019 में खेला था. यो महेश को अबू धाबी टी10 लीग में नॉर्थर्न वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है. यह उनका डेब्यू सीजन होगा. (FILE PHOTO)
अभिमन्यु मिथुन: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन भी अबू धाबी टी10 लीग का हिस्सा होंगे. यह नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम के लिए उनका डेब्यू सीजन होगा. 32 साल के मिथुन ने कर्नाटक के लिए लंबे वक्त तक घरेलू क्रिकेट खेला. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे भी खेले. वो मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी आईपीएल खेले हैं. उन्होंने अब तक 74 टी20 मैच में 69 विकेट लिए हैं. (Abhimanyu Mithun Instagram)
युसूफ पठान: पूर्व भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान भी अबू धाबी टी10 लीग के इस सीजन का हिस्सा हैं. युसुफ के साथ इस सीजन के लिए चेन्नई ब्रेव्स की टीम ने करार किया है. यूसूफ 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की तरफ से खेलने वाले युसूफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22टी20 खेले. वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का लंबे वक्त तक हिस्सा रहे. उन्होंने 274 टी20 में 139 के स्ट्राइक रेट से 4852 रन ठोके हैं. (Yusuf Pathan Instagram)
मुनाफ पटेल: गुजरात और बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 38 साल के मुनाफ 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. वो भी टी10 लीग में अपना जलबा बिखेरते नजर आएंगे. मुनाफ हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेलते नजर आए थे. मुनाफ को टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स ने अपना हिस्सा बनाया है. मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 70 वनडे खेले हैं. (Munaf Patel Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |