नई दिल्ली. अबु धाबी टी10 लीग के सातवें मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स को 5 विकेट से मात दी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. टीम की ओर से भानुका राजपक्षे ने 64 रनों की पारी खेली. दिल्ली ने 125 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 17 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली. चेन्नई की ओर से मुनाफ पटेल ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाया. (फोटो साभार-munafpatel13)
गुजरात और बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 38 साल के मुनाफ 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. वो भी टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स की ओर से खेल रहे हैं. पहले दो मुकाबलों में इस गेंदबाज ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाया. मुनाफ ने चार ओवर में सिर्फ 40 रन दिए जो T10 के हिसाब से बहुत बढ़िया है. (फोटो साभार-munafpatel13)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |