Home / Photo Gallery / sports /actress farheen lookalike madhuri dixit fell in love with manoj prabhakar who got divorced...

माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी एक्ट्रेस, टीम इंडिया के स्टार से हुआ प्यार, पहली बीवी से तलाक दिलवा की शादी

Farheen and Manoj Prabhakhar Unique Love Story: 90 के दशक में आई इस फिल्म 'जान तेरे नाम' के गाने काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे. इस फिल्म से फरहीन नाम की हिरोइन ने डेब्यू किया था. इस फिल्म के साथ ही माधुरी दीक्षित जैसे दिखने वाली फरहीन बॉलीवुड के साथ-साथ युवाओं के दिल पर भी छा गई थीं, लेकिन कुछ ही फिल्में करने के बाद फरहीन अचानक बॉलीवुड से गायब हो गई थीं. इसकी वजह थी कि उनका दिल टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर पर आ गया था.

01

1973 में चेन्नई के एक तमिल मुस्लिम परिवार में जन्मी फरहीन ने 'जान तेरे नाम' फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखा. पहली ही फिल्म से फरहीन ने फैन्स के दिल पर राज करना शुरू कर दिया. फैन्स ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनके तीखे-नैन नक्श के भी दीवाने हो गए. माधुरी दीक्षित जैसी दिखने वाली इस लड़की की हंसी और खूबसूरती आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है, लेकिन 90 के दशक की इस खूबसूरत एक्सट्रेस का दिल टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने चुरा लिया था. (Farheen Prabhakar/Instagram)

02

फरहीन ने 'जान तेरे नाम' के बाद नजर के सामने, सैनिक, फौज, दिल की बाजी, तहकीकात, आग का तूफान, अमानत, साजन का घर जैसी फिल्में की. फरहीन कभी अक्षय कुमार की हिरोइन बनी तो कभी बहन. फरहीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फिल्म 'बाजीगर' में शिल्पा शेट्टी वाला किरदार ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. दरअसल, उसी वक्त फरहीन को कमल हासन के साथ भी एक फिल्म ऑफर हुई थी और दोनों की डेट्स आपस में भिड़ रही थी. ऐसे में फरहीन ने कमल हासन के साथ काम करने के लिए 'बाजीगर' को मना कर दिया था. 90 के दशक में बॉलीवुड में बहुत कम वक्त समय में सुपर हिट एक्ट्रेस बनने के बावजूद फरहीन अचानक गायब हो गईं. फरहीन ने मनोज प्रभाकर से शादी करने के लिए अपने शानदार करियर को छोड़ दिया था. (Film Poster/Jaan Tere Naam)

03

फरहीन ने 1992 में डेब्यू किया था और 1994 में उनकी पहली मुलाकात विवादित क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के साथ हुई थी. मनोज प्रभाकर को विवादित क्रिकेट इसलिए कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने 1999 में कपिल देव पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया थी, जिससे क्रिकेट जगत में बवाल मच गया था. बाद में बीसीसीआई ने अपनी जांच में उन्हें दोषी करार देते हुए उन पर 5 साल का बैन लगाया था. इसके अलावा 1994 में मनोज प्रभाकर की धीमी बैटिंग की वजह से भारत ने एक मैच गंवा दिया था. उस वक्त भी उन पर टीम की जगह निजी रिकॉर्ड के लिए खेलने का आरोप लगा था. इसके अलावा खिलाड़ियों से झगड़े और कोचिंग कार्यकाल भी उनका विवादित ही रहा. (Farheen Prabhakar/Instagram)

04

फरहीन ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कमल हासन के साथ कालीगनन करने के बाद मेरे पास साउथ से भी फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. मैंने साउथ की फिल्में स्वीकार कीं, क्योंकि उनमें पैसा भी अच्छा था और वह जल्दी खत्म भी हो जाती थीं. इसके बाद 1994 में मनोज प्रभाकर से मिली. (Farheen Prabhakar/Instagram)

05

फरहीन ने बताया कि मनोज के साथ उनकी शुरुआत दोस्ती से हुई, लेकिन इस दोस्ती के रास्ते चलते-चलते दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. वह बुरे वक्त से गुजर रहे थे और उन्हें मेरी जरूरत थी. तो मैंने उन्होंने मनोज को अपने करियर से ऊपर चुना. इस तरह मनोज प्रभाकर का साथ देने के लिए फरहीन शोबिज की दुनिया छोड़कर दिल्ली आ गई. (Farheen Prabhakar/Instagram)

06

हालांकि, जब मनोज प्रभाकर फरहीन से मिले, उस वक्त वह शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी था. फरहीन के प्यार में पड़ने के बाद मनोज ने पहली पत्नी संध्या और बेटे रोहन का साथ छोड़ दिया. मनोज और संध्या की शादी 1986 में हुई थी. संध्या ने 2003 में मनोज पर आरोप लगाया था कि वह फरीदाबाद में फरहीन के साथ लिव इन में रह रहे हैं. ऐसे में उनके पास तलाक लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. संध्या ने मनोज प्रभाकर पर शोषण के आरोप भी लगाए थे (Farheen Prabhakar/Instagram)

07

फरहीन और मनोज प्रभाकर की उम्र में नौ साल का अंतर था, लेकिन कहते हैं कि प्यार में ना उम्र की सीमा होती है और ना ही किसी और तरह का कोई बंधन. ऐसा ही फरहीन और मनोज के साथ हुआ. फरहीन के साथ कई सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने फरहीन से शादी कर ली. हालांकि, फरहीन और मनोज प्रभाकर ने कब शादी की. इसकी खबर किसी को नहीं हुई. दोनों के अब दो बच्चे हैं- राहिल और मानवांश. (Farheen Prabhakar/Instagram)

08

फरहीन अब मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर बिजनेस संभालती हैं. फरहीन अब दिल्ली की एक जानी-मानी सफल बिजनेसवुमन हैं. वह 'Naturals Herbals' नाम की कंपनी की मालकिन हैं. हर्बल स्किन केयर उत्पादों में उनकी कंपनी का बहुत नाम है. फरहीन पिछले 22 सालों से इस कंपनी को बखूबी संभाल रही हैं. कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहीन प्रभाकर की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. (Farheen Prabhakar/Instagram)

  • 08

    माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी एक्ट्रेस, टीम इंडिया के स्टार से हुआ प्यार, पहली बीवी से तलाक दिलवा की शादी

    1973 में चेन्नई के एक तमिल मुस्लिम परिवार में जन्मी फरहीन ने 'जान तेरे नाम' फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखा. पहली ही फिल्म से फरहीन ने फैन्स के दिल पर राज करना शुरू कर दिया. फैन्स ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनके तीखे-नैन नक्श के भी दीवाने हो गए. माधुरी दीक्षित जैसी दिखने वाली इस लड़की की हंसी और खूबसूरती आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है, लेकिन 90 के दशक की इस खूबसूरत एक्सट्रेस का दिल टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने चुरा लिया था. (Farheen Prabhakar/Instagram)

    MORE
    GALLERIES