Home / Photo Gallery / sports /मैदान पर लौटे अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी, काबुल में शुरू हुआ टीम का अभ्यास

मैदान पर लौटे अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी, काबुल में शुरू हुआ टीम का अभ्यास

अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा करेंगी

01

राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों सहित अफगानिस्तान टीम ने रविवार को काबुल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यह जानकारी दी. खिलाड़ी एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर का हिस्सा हैं जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और टीम के संपूर्ण प्रदर्शन को सुधारने पर ध्यान दिया जाएगा.

02

एसीबी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह शिविर कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये संबंधित दिशानिर्देशों तथा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ करीबी समन्वय में आयोजित किया जाएगा.’

03

अफगानिस्तान को टी20 विश्व कप के अलावा 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलना है. यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच के फॉर्मेट में खेला जाएगा.

04

आपको बता दें राशिद खान 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है. ऐसे में खिलाड़ी भी राष्ट्रीय टीम पर के साथ अभ्यास शुरू कर चुके हैं.

  • 04

    मैदान पर लौटे अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी, काबुल में शुरू हुआ टीम का अभ्यास

    राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों सहित अफगानिस्तान टीम ने रविवार को काबुल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने यह जानकारी दी. खिलाड़ी एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर का हिस्सा हैं जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और टीम के संपूर्ण प्रदर्शन को सुधारने पर ध्यान दिया जाएगा.

    MORE
    GALLERIES