क्रिकबज की खबर के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए गए हैं. ऐसे में वे इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सकेंगे. केकेआर के खिलाफ 14 मई वे चोटिल हुए थे. उन्हें ग्रेड-थ्री की हैमस्ट्रिंग हैं. ऐसे में उन्हें ठीक होने में कम से कम 4 हफ्ते का समय लगेगा. वे रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे. (Shardul/Instagram)
सेलेक्टर्स जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं. हालांकि रहाणे पहले ही टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं. श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी ने रहाणे और पुजारा की जगह अपना स्थान पक्का कर लिया है. पुजारा ने पिछले दिनों काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में एक बार फिर उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. (Sajsadik/Twitter)
वहीं सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड में एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए दूसरी टीम में जगह दी जा सकती है. पिछले साल हुई सीरीज का अंतिम मैच कोराेना के कारण नहीं खेला जा सका था. टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-1 से आगे है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है. (Hardik Pandya Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |