भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कुछ महीनों पहले ही एक बेटे के पिता बने हैं. रहाणे ने इस बात की जानकारी अपने फैन्स के साथ पहले ही साझा कर दी थी, लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे की झलक भी फैन्स को दिखा दी है. रहाणे ने पत्नी राधिका धोपावकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा भी किया है. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे के बेटे का जन्म 5 अक्टूबर 2022 को हुआ था. यह अजिंक्य और राधिका की दूसरी संतान है. इससे पहले यह कपल 5 अक्टूबर 2019 को बेटी का माता-पिता बना था. रहाणे ने अपनी बेटी को आर्या नाम दिया है. रहाणे के दोनों बच्चों का जन्मदिन एक ही दिन यानी 5 अक्टूबर को होता है. (Radhika Dhopavkar/Instagram)
अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर की शादी 26 सितंबर 2014 में हुई थी, जिसके बाद 2019 में उनके घर पहली संतान बेटी का जन्म हुआ था. अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर की प्रेम कहानी आपको पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाएगी, जहां बचपन के दोस्त एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. अजिंक्य और राधिका पड़ोस में ही रहते थे. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर दोनों के स्वभाव बिल्कुल विपरीत थे, लेकिन वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. फिल्मों की तरह ही ये दोनों बड़े होकर एक-दूसरे को बहुत पसंद करने लगे. अजिंक्य एक विनम्र व्यक्ति हैं, लेकिन उनके डेटिंग के दिन उतने शर्मीले नहीं थे. वे दोस्तों की तरह मिलते और समय बिताते थे. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर के परिवारों को एक-दूसरे के प्रति उनकी पसंद का आभास हो गया, जिसके कारण उन्होंने मामले को अपने हाथों में ले लिया. उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वे हमेशा साथ रहना चाहते हैं. तब लव बर्ड्स ने अपने प्यार का इजहार परिवार के सामने किया. परिवारों ने उनकी शादी की व्यवस्था की. यह काफी सिंपल और प्यारी सी प्रेम कहानी है. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर ने 26 नवंबर 2014 को मुंबई में एक भव्य महाराष्ट्रीयन शादी की थी. कई साथी क्रिकेटर और बीसीसीआई के सदस्य इस शादी में उपस्थित थे. शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन ने महाराष्ट्रीयन स्टाइल के ही कपड़े पहने थे. राधिका ने पीले और हरे रंग की साड़ी में पहनी थी. वहीं, अजिंक्य ने हरे पायजामे के साथ बेज और सुनहरी शेरवानी पहन रखी थी. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे वर्तमान में तीनों प्रारूपों में से किसी में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया था. वह बांग्लादेश दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्हें कुछ ही दिनों में दोबारा क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकेगा. (PIC: AFP)
अजिंक्य रहाणे आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान भारत के लिए खेले थे. टीम से बाहर होने के बाद रहाणे इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. रहाणे ने अबतक 82 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि, उन्होंने फरवरी 2018 से एक सफेद गेंद का खेल नहीं खेला है. रहाणे ने अब तक 8,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. (PIC: AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |