नई दिल्ली. अजिंक्य रहाणे ने अपनी अगुआई में भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दिलाकर हर किसी का दिल जीत लिया. रहाणे की अगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 से चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती. ऐतिहासिक जीत हासिल करके रहाणे घर लौट आए हैं. (फोटो क्रेडिट: अजिंक्य रहाणे इंस्टाग्राम )
अब वह अपने परिवार और खासकर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. उन्होंने बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए दिल छूने वाली बात लिखी.
रहाणे ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 5 महीने, दो देश और आठ शहर घूमने के बाद मेरे पसंदीदा शहर में मेरे फेरवरेट के साथ क्वालिटी समय बताने के लिए वापस आया.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले रहाणे आईपीएल का हिस्सा थे, जो पिछले साल यूएई में खेला गया. रहाणे अगस्त में ही यूएई के लिए रवाना हो गए थे और फिर वही से नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए थे. (साभार-एपी)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार