भारतीय क्रिकेटर्स मैदान पर जितने एक्टिव और आक्रामक दिखाई देते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनसे भी कई बड़ी भूल हो जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर की शादी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल मानते हैं. यह क्रिकेटर और कोई नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं. जी हां... अजिंक्य रहाणे ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अपनी शादी के दिन उनसे जिंदगी की सबसे बड़ी गलती हो गई थी और उन्हें सबके सामने शर्मसार होना पड़ा था. इतना ही नहीं, उनकी होने वाली पत्नी राधिका धोपावकर भी काफी गुस्सा हो गई थीं. (Ajinkya Rahane/Instagram)
26 सितंबर 2014 को अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर पारंपरिक महाराष्ट्रीयन तरीके से शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी शादी में भले ही निमंत्रण केवल 700 लोगों को भेजे गए थे, लेकिन 1500 के करीब लोग उनकी शादी में शामिल हुए थे. राधिका के लिए शादी का मतलब सहनशीलता भी है, लेकिन अजिंक्य को शादी में पीले रंग की टीशर्ट और जींस में देखकर वह काफी नाराज थीं. (Ajinkya Rahane/Instagram)
राधिका धोपावकर और अजिंक्य रहाणे दोनों ही अलग-अलग इंटरव्यूज में इस किस्से का खुलासा कर चुके हैं. राधिका ने एचटी ब्रंच को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अजिंक्य अपनी शादी में पीले रंग का टी शर्ट और जींस पहनकर आ गए थे. मैं काफी नाराज थी, लेकिन मैंने खुद को रोके रखा. शुरुआती रस्म में अजिंक्य ने जींस और टीशर्ट ही पहने रखी थी. (Ajinkya Rahane/Instagram)
वहीं, अजिंक्य रहाणे ने बताया था कि वह अपनी खुद की शादी में ब्लू जींस और येलो रंग की टीशर्ट पहनकर पहुंच गए थे. ऐसा करने पर लड़की वाले उन्हें घूरकर देख रहे थे. उनकी होने वाली पत्नी राधिका धोपावकर ने भी उन्हें गुस्से से घूरा तो उन्हें समझ आया कि उनसे कुछ गलती हो गई है. रहाणे ने इंटरव्यू में बताया कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी, क्योंकि सबके चेहरे उस वक्त देखने लायक थे. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मैं तो सीधे-साधे एक स्पोर्ट्सपर्सन की तरह शादी करने चला गया था. मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा था, लेकिन वहां पहुंच कर, जब सब लोगों का रिएक्शन देखा तो समझ में आया कि मैंने कुछ बहुत गलत कर दिया है और उसे मैं अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानता हूं. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे. राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम 2007 में पहली बार सही तरीके से डेट के लिए गए थे. राधिका ने बताया था कि उनकी क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी और अजिंक्य हमारी सोसाइटी में रहने वाले सिर्फ एक दोस्त थे. वहीं, अजिंक्य ने बताया कि वह राधिका की सादगी पर आकर्षिक हुए थे. जिस तरह से वह मेरे परिवार और मेरे सपनों को समझती है. मुझे बस वही चाहिए. (Ajinkya Rahane/Instagram)
अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर 2002 से एक-दूसरे को जानते हैं, क्योंकि दोनों ही मुलुंड की एक ही बिल्डिंग में रहते थे. साल 2007 सिर्फ अजिंक्य और राधिका की पहली डेट की वजह से ही खास नहीं है. यह वही साल है, जब रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए अपना फर्स्ट क्सास डेब्यू भी किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 143 रन की शानदार पारी खेलकर शतक बनाया था. (Ajinkya Rahane/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |