अक्षर पटेल ने जडेजा, अश्विन और कुलदीप तीनों स्पिनर्स से अच्छा प्रदर्शन किया है. महज 6 टेस्ट में अक्षर के नाम 12.43 की औसत से 39 विकेट झटके हैं. उनके यह आंकड़े कुलदीप यादव से कई ज्यादा बेहतर हैं. हालांकि, यदि किसी पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है तो दोनों को खिलाया जा सकता है. (AP)