ड्रग-लव के कारण बदनाम, टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब 1.5 करोड़ के लिए जागा पाकिस्तान प्रेम

इंग्लैंड ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का खिताब जीता. टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को (ENG vs PAK) मात देकर दूसरी बार टी20 का टाइटल अपने नाम किया. टीम की जीत में ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अहम योगदान दिया था. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी. हेल्स और कप्तान जोस बटलर दोनों तब अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे थे. लेकिन हेल्स का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्होंने अब एक और बड़ा फैसला किया है.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग