पति बना साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर तो पत्नी रही महिलाओं में बेस्ट
एलन बॉर्डर मेडल इस बार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नाम रहा. इस मेडल को जीतने वाले वो 5वें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 2 अवॉर्ड अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स अवॉर्ड में पति पत्नी की जोड़ी छाई रही.
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में एलन बॉर्डर मेडल मिला है. वो इस मेडल को हासिल करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस मेडल के लिए स्टार्क को टक्कर मिचेल मार्श से मिली. मगर स्टार्क बाजी मारने में सफल रहे. (Alyssa Healy instagram)
2/ 6
वोटिंग सिस्टम से विजेताओं का फैसला लिया जाता है. स्टार्क को 107 वोट मिले, जबकि ऑलराउंडर मार्श को 106 वोट मिले. ट्रेविस हेड को 72 वोट मिले. (Mitchell Starc instagram)
विज्ञापन
3/ 6
पिछले साल स्टार्क में हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था. 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 33.24 की औसत से 17 विकेट लिए, जबकि पिछले साल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 23.08 की औसत से 13 विकेट लिए. (Mitchell Starc instagram)
4/ 6
स्टार्क के अलावा इस मेडल को जीतने वालों ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और वर्तमान कप्तान पैट कमिंस हैं. (Mitchell Starc, instagram)
5/ 6
स्टार्क साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर भी चुने गए और यह भी काफी दिलचस्प है कि उनकी पत्नी एलिसा हीली साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला क्रिकेटर चुनी गई. Alyssa Healy instagram
विज्ञापन
6/ 6
स्टार्क को इस कैटेगरी में 15 वोट मिले, जबकि उनकी पत्नी को 13 वोट मिले. हीली को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार तीसरी बार मिला. (Alyssa Healy instagram)