Ambati Rayudu MS Dhoni: एमएस धोनी पर आईपीएल में सबसे अधिक निगाहें रहेंगी. 41 साल के माही का यह अंतिम टी20 लीग भी हो सकता है, लेकिन धोनी का एक साथी खेल के अलावा अपने व्यवहार के कारण भी सुर्खियों में रहता है. यह बैटर मुंबई इंडियंस से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खिताब जीत चुका है. सीएसके को पहले मैच में 31 मार्च को गुजरात टाइटंस से भिड़ना है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के नए सीजन के लिए तैयार हैं. आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. टी20 लीग के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगी. हार्दिक पंड्या की अगुआई में गुजरात ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. (AFP)
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. 41 साल के धोनी का यह अंतिम आईपीएल माना जा रहा है. ऐसे में टीम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी. टीम से अंबाती रायुडू से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टी20 लीग में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. (Ambati Rayudu Instagram)
37 साल के अंबाती रायुडू की गिनती बागी क्रिकेटर्स में की जाती है. वे 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए थे, तब उन्होंने चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद पर जमकर भड़ास निकाली थी. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वे आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं. (Ambati Rayudu Instagram)
अंबाती रायुडू पिछले साल घरेलू सीजन में बड़ाैदा की ओर से खेले थे. वे बीसीसीआई तक से पंगा ले चुके हैं. 2007 में वे इंडियन क्रिकेट लीग में उतरे. इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने बैन किया था. इसके बाद भी वे हैदराबाद हीरोज की ओर से खेले. (Ambati Rayudu Instagram)
हालांकि 2009 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 79 खिलाड़ियों पर से बैन हटा लिया. इसके बाद वे दोबारा घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए पात्र हो गए. वे पहली बार 2010 में आईपीएल के लिए चुने गए और मुंबई इंडियंस की ओर से उन्हें खेलने का मौका मिला. (Ambati Rayudu Instagram)
आईपीएल के दाैरान 2012 में हर्षल पटेल के खिलाफ खराब शब्द प्रयोग किए जाने के कारण उनकी 100 फीसदी मैच फीस काटी गई थी. वे आईपीएल में अब तक 188 मैच में 29 की औसत से 4190 रन बना चुके हैं. एक शतक और 22 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 100 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. (AFP)
अंबाती रायुडू के ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 275 मैच में 27 की औसत से 5870 रन बनाए हैं. एक शतक और 31 अर्धशतक ठोका है. टीम इंडिया की ओर से उन्होंने 55 वनडे और 6 टी20 के मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 3 शतक और 10 के दम पर 1694 रन बनाए हैं. (AFP)
अंबाती रायुडू 2010 से 2017 तक मुंबई इंडियंस से खेले और 2018 से वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. यानी वे टी20 लीग के इतिहास की दोनों सफल टीमों की ओर से आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. पिछले सीजन में सीएससके की टीम 9वें नंबर पर रही थी. (AFP)
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीता. सीएसके की टीम 5 बार रनरअप रही है. 3 बार तो उसे मुंबई से ही हार मिली. वहीं मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का टाइटल अपने नाम किया है. (AFP)
टी20 लीग को 16वां सीजन अपने आप में इसलिए भी खास है, क्योंकि फिर से सभी टीमों को अपने घरेलू मैदान पर मुकाबले खेलने को मिलेंगे. कोरोना के कारण पिछले कई सीजन बुरी तरह प्रभावित रहे. फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. यहां अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे. (IPL)