Home / Photo Gallery / sports /amit mishra taken hattricks 3 times in ipl yuvraj singh 2 twice rohit sharma also included...

आईपीएल में किस गेंदबाज ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, कितने भारतीय शामिल, चौंका सकता है एक नाम

आईपीएल के 16वें एडिशन की तैयारियां जोरों पर है. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग का आयोजन 31 मार्च से होगा. बैटर्स और बॉलर्स एक दूसरे पर दबाव बनाने के लिए इस समय कैंप में जकर पसीना बहा रहे हैं. गेंदबाजों की बात करें तो इस टूर्नामेंट में अभी तक 18 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है. इनमें एक गेंदबाज ने सर्वाधिक 3 बार जबकि एक ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की है.

01

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे अधिक 3 बार हैट्रिक ली है. मिश्रा इस लीग में 3 फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले टूर्नामेंट के पहले एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. तब मिश्रा ने लगातार 3 गेंदों पर रवि तेजा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को अपना शिकार बनाया था. (Instagram)

02

रोहित शर्मा के नाम भी आईपीएल में एक हैट्रिक दर्ज है. रोहित ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और सौरभ तिवारी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी. (AP)

03

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल में 2 बार हैट्रिक ली है. युवी ने आईपीएल के दूसरे एडिशन साल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक ली थी. उन्होंने तब रॉबिन उथप्पा, जैक्स कैलिस और मार्क बाउचर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी. युवराज ने दूसरी बार डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. तब उन्होंने हर्शल गिब्स, एंड्रयू साइमंड्स और वेणुगोपाल राव को आउट किया था. (AFP)

04

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के 15वें एडिशन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था. तब चहल ने हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट चटकाए थे. उन्होंने वेंवेंकटेश अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी. (ipl)

05

इसके अलावा प्रवीण कुमार, अजीत चंदीला, सुनील नरेन , प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन, अक्षर पटेल, सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, सैम करेन, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं. (IPL)

06

आईपीएल के पहले सीजन में कुल 3 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली थी. पहली हैट्रिक चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी. बालाजी ने लीग के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इरफान पठान, पीयूष चावला और विक्रम सिंह को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया. इसके बाद अमित मिश्रा ने लिया. तीसरी हैट्रिक मखाया एंटिनी के नाम रही जिन्होंने सीएसके के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ सौरव गांगुली, डीबी दास और डेविड हसी को आउट किया था. (AP)

  • 06

    आईपीएल में किस गेंदबाज ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, कितने भारतीय शामिल, चौंका सकता है एक नाम

    भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे अधिक 3 बार हैट्रिक ली है. मिश्रा इस लीग में 3 फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले टूर्नामेंट के पहले एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. तब मिश्रा ने लगातार 3 गेंदों पर रवि तेजा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को अपना शिकार बनाया था. (Instagram)

    MORE
    GALLERIES