Home / Photo Gallery / sports /andre russell became the third highest run scorer for kolkata knight riders in ipl

KKR के लिए खास बने आंद्रे रसेल, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल

IPL 2023: मोहाली में जरुर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन आंद्रे रसेल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह केकेआर के लिए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

01

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा मुकाबला शनिवार को मोहाली में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सात रन से जीत मिली है. (Punjab kings/Instagram)

02

मुकाबले के दौरान केकेआर के विस्फोटक आलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) अच्छे टच में नजर आए, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. (Andre Russell/Instagram)

03

पंजाब के खिलाफ सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रसेल ने कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 184.21 की स्ट्राइक रेट से 35 रन निकले. रसेल ने इस दौरान तीन चौके एवं दो छक्के लगाए. (Andre Russell/Instagram)

04

मैच के दौरान रसेल (2077) ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह केकेआर के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने युसूफ पठान (2061) को पछाड़ा है. (Andre Russell/Instagram)

05

पहले स्थान पर अब भी पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काबिज हैं. गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक 3345 रन बनाए हैं. (Gautam Gambhir/Instagram)

06

दुसरे स्थान पर भारत के ही एक और खिलाड़ी का नाम आता है. यह और कोई नहीं पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) हैं. उथप्पा ने केकेआर के लिए खेलते हुए 2061 रन बनाए हैं. (AFP)

  • 06

    KKR के लिए खास बने आंद्रे रसेल, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल

    आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा मुकाबला शनिवार को मोहाली में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सात रन से जीत मिली है. (Punjab kings/Instagram)

    MORE
    GALLERIES