साल 1992 में टेस्ट कैप हासिल करने वाले शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट चटकाए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में वह सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) से पीछे हैं. वॉर्न ने गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी कमाल किया है. उनके नाम टेस्ट में 12 अर्धशतक के साथ 3154 रन दर्ज हैं. वॉर्न इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिना कोई सेंचुरी के 3000 से अधिक रन बनाए हैं. (AP)
शेन वॉर्न (Shane Warne) ने 194 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 293 विकेट चटकाए हैं. वॉर्न 1999 वर्ल्ड कप में अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में थे. उन्होंने उस समय ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. वॉर्न दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. (AP)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रॉड मार्श का निधन 4 मार्च 2022 को हुआ था. वह 74 वर्ष के थे. मार्श दिल का दौरा पड़ने के बाद कोमा में चले गए थे. मार्श ने 1970 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. रॉड मार्श ने बतौर विकेटकीपर अपनी छाप छोड़ने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ता बनकर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अहम योगदान दिया. (AP)
रॉड मार्श (Rod Marsh) ने बतौर कोच भी बहुत प्रभावित किया है. मार्श ने 257 फर्स्ट क्लास मैचों में 11067 रन बनाए. 96 टेस्ट मैचों में मार्श ने 26.51 की औसत से कुल 3633 रन बनाए हैं. 92 वनडे में मार्श के नाम 1225 रन दर्ज हैं. डेनिस लिली और रॉड मार्श की जोड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग पहचान रखती है. दोनों ने मिलकर 95 शिकार किए हैं. (AP)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Car Crash) का कार दुर्घटना में 15 मई 2022 को मौत हो गई. साइमंड्स उन गिने चुने ऑलराउंडर में शामिल थे जिनका तीनों फॉर्मेत में बल्लेबाजी औसत 40 या इससे ज्यादा था. 11 साल के इंटरनेशनल करियर में साइमंड्स ने कई बेहतरीन पारियां खेली थी. घरेलू क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी का शानदार रिकॉर्ड रहा है. साइमंड्स लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में कंपलीट पैकेज के रूप में जाने जाते हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |