Home / Photo Gallery / sports /anil kumble was missing wife send personal message in team group indian players make fun o...

कोच बीवी को कर रहे थे मिस….टीम ग्रुप में गलती से शेयर कर दी पर्सनल चैट…जमकर उड़ा मजाक

कोचिंग (Team India Coach) देते हुए रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हालांकि वो भारत को आईसीसी खिताब नहीं जिता पाए. अनिल कुंबले (Anil kumble) को भी भारतीय टीम की कमान सौंपी गई. वो बेहद कम समय के लिए भारतीय टीम के मुख्‍य कोच रहे. विक्रम राठौड़ भी भारतीय कोचिंग स्‍टाफ का हिस्‍सा रहे.

01

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते एक दशक में को लाजवाब रहा है. द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम का मुकाबला किसी अन्‍य प्रतिद्वदियों से नजर ही नहीं आता. चाहे वनडे फॉर्मेट हो या फिर टी20, टेस्‍ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम का कोई मुकाबला नहीं नजर आता. (BCCI)

02

हालांकि जब बात आईसीसी टूर्नामेंट की होती है तो भारतीय शेर फिसड्डी होते दिखते हैं. कई मौकों पर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत जीत के बेहद करीब आने के बावजूद छोटी-छोटी गलतियां कर चांस को मिस कर चुका हैं. भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में जीती थी. (AFP)

03

धोनी के नेतृत्‍व में भारत ने टी20, वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. भारत के इस शानदार प्रदर्शन में कोचिंग स्‍टाफ की भूमिका भी बेहद अहम होती है. साल 2003 के विश्‍व कप में हम जॉन राइट की कोचिंग में ही फाइनल तक पहुंचे थे. (AP)

04

भारतीय टीम में एक ऐसे कोच भी रहे जो टीम इंडिया के लिए अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान पत्‍नी को काफी मिस कर रहे थे. देश के लिए जिम्‍मेदारी इतनी बड़ी थी कि वो चाह कर भी परिवार के साथ समय नहीं बिता सकते थे. ऐसे में फोन पर बातचीत और व्हाट्सएप पर लेट नाइट चैट के अलावा उनके पास कोई अन्‍य विकल्‍प नहीं था. पत्‍नी के प्‍यार में भावुक हेड कोच ने उन्‍हें बहुत सारे प्‍यार भरे संदेश लिखे. (AFP)

05

गलती से वो यह देखना ही भूल गए कि यह संदेश वो पत्‍नी को भेज रहे हैं की भारतीय टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में इन्‍हें डाल रहे हैं. कोच बेहद बड़ी गलती कर बैठे और उन्‍हें इसका एहसास तक नहीं हुआ. इसके बाद जब वो टीम मीटिंग में पहुंचे तो टीम के सदस्‍यों ने उनसे खूब मजे लिए. (BCCI)

06

जी हां, हम बात कर रहे हैं अनिल कुंबले की. रवि शास्‍त्री के कोच बनने से पहले कुंबले के कंधों पर ही टीम की जिम्‍मेदारी थी. कुंबले ने बेध्‍यानी में टीम इंडिया के ग्रुप में लिख दिया था मिस यूं हनी. टीम इंडिया के सदस्‍यों ने कुंबले की गलती को पकड़ते हुए उसपर जवाब दिया मिस यूं टू. (Anil Kumble Instagram)

07

एक खिलाड़ी ने इसपर कुंबले को जवाब दिया लेट्स हैव कॉफी टुनाइट (चलो आ रात कॉफी पीने चलते हैं.) अनिल कुंबले को टीम के बीच शर्मिंदा होना पड़ा. एक टीवी शो के दौरान टीम के ही साथी शिखर धवन ने घटनाक्रम का खुलासा किया था. (Anil Kumble/ Instagram)

  • 07

    कोच बीवी को कर रहे थे मिस….टीम ग्रुप में गलती से शेयर कर दी पर्सनल चैट…जमकर उड़ा मजाक

    नई दिल्‍ली. भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते एक दशक में को लाजवाब रहा है. द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम का मुकाबला किसी अन्‍य प्रतिद्वदियों से नजर ही नहीं आता. चाहे वनडे फॉर्मेट हो या फिर टी20, टेस्‍ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम का कोई मुकाबला नहीं नजर आता. (BCCI)

    MORE
    GALLERIES