Home / Photo Gallery / sports /India vs England: ये खतरनाक 5 गेंदबाज टीम इंडिया से नेट बॉलर के तौर पर जुड़े

India vs England: ये खतरनाक 5 गेंदबाज टीम इंडिया से नेट बॉलर के तौर पर जुड़े

India vs England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए अनुभवी गेंदबाजों को नेट बॉलर के तौर पर जोड़ा है.

01

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. वहीं नेट बॉलर के रूप में अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरव कुमार को जोड़ा गया है. वहीं स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और राहुल चाहर टीम इंडिया से जुड़े हैं.

02

भारतीय क्रिकेट में अब नेट बॉलरों का महत्व भी काफी बढ़ गया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब भारतीय गेंदबाज लगातार चोटिल हो रहे थे तब टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़े टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट डेब्यू करना का मौका मिल गया. दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. सुंदर ने डेब्यू टेस्ट में चार विकेट लेने के अलावा 62 और 22 रनों की पारी खेली. वहीं नटराजन ने पहली पारी में तीन विकेट चटकाया. (फोटो-AP)

03

27 साल के अंकित राजपूत उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राजपूत ने 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 215 विकेट चटकाया है. उन्होंने आठ बार पारी में पांच या उससे विकेट लिए हैं. आईपीएल में यह खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर के साथ राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की कमान संभालता है. (फोटो साभार: ankitrajpoot.412)

04

आवेश खान अपनी तेज गति से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मध्य प्रदेश के रहने वाले 24 वर्षीय खान ने 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 100 विकेट चटकाया है. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने वाले खान दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. (फोटो साभार: aavi.khan)

05

केरल के तेज गेंदबाज संदीप वारियर अपनी विविधता के लिए जाने जाते हैं. दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले वारियर ने 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 186 विकेट लिए हैं. उन्होंने 11 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. वारियर ने 55 लिस्ट ए मैचों में 66 जबकि 53 टी20 मैचों में 51 विकेट लिया है. (फोटो साभार: warrier63)

06

32 वर्षीय कृष्णप्पा गौतम ऑफ स्पिनर हैं. उन्होंने कर्नाटक की तरफ से 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 166 विकेट चटकाया है. इस ऑफ स्पिनर ने 12 बार पारी में पांच या उससे विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा गौतम बल्लेबाजी भी लेते हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़ा है. वहीं उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार का रिकॉर्ड भी बढ़िया है. उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 192 विकेट हासिल किया है. यह खिलाड़ी भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो शतक और आठ अर्धशतक जड़ा है. (फोटो साभार: gowthamyadav1)

  • 06

    India vs England: ये खतरनाक 5 गेंदबाज टीम इंडिया से नेट बॉलर के तौर पर जुड़े

    नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. वहीं नेट बॉलर के रूप में अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरव कुमार को जोड़ा गया है. वहीं स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और राहुल चाहर टीम इंडिया से जुड़े हैं.

    MORE
    GALLERIES