अर्जुन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू फर्स्टक्लास मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 178 गेंद पर 12 चौके और 2 छ्क्के की मदद से शतक पूरा किया था. राजस्थान के खिलाफ अर्जुन ने कुल 120 रन बनाए थे. इस पारी में 207 बॉल खेलकर 16 चौके, 2 छक्के जमाए- arjun tendulkar instagram