नशे में 'चाचा' ने बर्बाद किया करियर, गोद में बैठा बच्चा बना स्टार, मैदान पर बल्ले और गेंद से मचा रहा तबाही!

Arjun tendulkar Sachin tendulkar son with uncle Vinod kambli भारतीय क्रिकेट ने कई सितारे देखे हैं लेकिन बाएं हाथ का एक ऐसा बल्लेबाज आया था जिसने कम उम्र में ही बड़े कमाल कर दिए. घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाया और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी नाम कमाया. अनुशासन जीवन में आगे बढ़ने के लिेए बेहद जरूरी है और इस बात को उन्होंने नजर अंदाज किया. इसका खामियाजा उनको उठाना पड़ा जब धीरे धीरे नशे की लत ने करियर बर्बाद कर दिया. उनके साथी सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप क्रिकेट पर राज किया और अब बेटा अर्जुन भी धीरे धीरे अपना पहचान बना रहा है.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग