दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का आईपीएल (IPL) में डेब्यू का इंतजार अब खत्म हो सकता है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) स्क्वॉड में शामिल अर्जुन को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में मौका दिया जा सकता है. रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई का आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई है. ऐसे में मुंबई के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है. मुंबई टीम मैनेजमेंट आगामी मुकाबलों में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है.
22 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल के 14वें सीजन से डेब्यू की बाट जोह रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में भी वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. इस बार मुंबई ने उन्हें नीलामी में 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. मुंबई और राजस्थान के बीच शनिवार ( 30 अप्रैल) को मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में अर्जुन को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सकता है. (Pic-Instagram)
अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक बड़े स्तपर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला है. वह दिग्गज जहीर खान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की देखरेख में अपनी गेंदबाजी को निखार रहे हैं. जहीर मुंबई इंडियंस के साथ बतौर क्रिकेट निदेशक जुड़े हुए हैं. (Pic-Instagram)
अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. मुंबई की ओर से अर्जुन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके हैं. वह निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. (Pic-Instagram)
महाराष्ट्र के लिए अर्जुन तेंदुलकर कई टी20 घेरलू क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान वह कई विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा भी थे. (Pic-Instagram)
हाल में मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग एक्शन की जमकर तारीफ की गई. अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस स्क्वॉड के मेंटोर के रूप में जुड़े हुए हैं. (Pic-Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |