युवा बैटर पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 2018 में टीम इंडिया में डेब्यू किया. उस साल वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी. पृथ्वी शॉ को विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया. इस विस्फोटक बैटर ने किसी को निराश नहीं किया. बैक टू बैक शतक ठोककर पृथ्वी शॉ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. (AFP)
साल 2011 में पृथ्वी की तर्ज पर ही अर्जुन तेंदुलकर स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेल रहे थे. तब उन्होंने एक मैच में 12 रन देकर आठ विकेट अपने नाम कर सनसनी मचा दी थी. बाएं हाथ का ऑलराउंडर होने के नाते उनकी वैल्यू और बढ़ जाती है क्योंकि भारत को जहीर खान के बाद उस स्तर का तेज गेंदबाज नहीं मिल पाया था. (Arjun Tendulkar/Instagram)
शानदार प्रदर्शन के दम पर ही अर्जुन तेंदुलकर को सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली मुंबई की टीम में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए शामिल कर लिया गया. बताया गया कि अर्जुन में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दम है. लेट स्विंग कराने की काबिलियत के साथ-साथ मिडल ऑडर में रन बनाने की क्षमता अर्जुन को और भी खास बना देती है. (Arjun Tendulkar Instagram)
साल 2018-19 कूच बेहार ट्रॉफी में अर्जुन ने मुंबई की टीम के लिए पांच मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट भी निकाले. पिता के प्रभाव के दम पर भी अर्जुन को कई बड़े मंचों पर खेलने का मौका मिला. हालांकि वो अपनी इस गेंदबाजी की धार को संभाल कर नहीं रख पाए. जिसके चलते सचिन तेंदुलकर का बेटा धीरे-धीरे बेअसर नजर आने लगा. (Arjun Tendulkar/Instagram)
लंबे वक्त से अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम में लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी उन्हें कभी भी टीम में लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है. मुंबई की रणजी टीम में भी कभी वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. यही वजह है कि अर्जुन ने मुंबई का साथ छोड़कर मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में गोवा के लिए खेलना का निर्णय लिया. अर्जुन अपने डेब्यू रणजी मैच में ही शतक जड़ने में सफल रहे. कई मैचों में उन्हें इसके बाद विकेट भी निकाले लेकिन निरंतरता की कमी एक बार फिर उनके करियर में रोड़े अटकाती हुई नजर आ रही है. (Arjun Tendulkar Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |