मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. रणजी ट्रॉफी में गोवा से डेब्यू करते हुए उन्होंने पहले ही मैच में अपने पिता की तरह धुंआधार शतक जड़ डाला. अब एक बार फिर से अर्जुन तेंदुलकर सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन इस बार वजह उन्हें एब्स हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने जिम से अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है, जो चर्चा में बनी हुई है.
भारतीय क्रिकेटरों में इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी काफी क्रेज है. विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह एकदम फिट खिलाड़ी हैं और अक्सर अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते रहते हैं. इन सीनियर खिलाड़ियों की देखा-देखी जूनियर और उभरते हुए खिलाड़ी भी अब अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं और अपनी बॉडी दिखाते हैं. इस लिस्ट में अब सचिन तेंदुलकर के लाडले अर्...
अर्जुन तेंदुलकर को देखकर लगता है कि वह काफी शर्मीले स्वभाव के हैं. अर्जुन सोशल मीडिया पर भी अपनी काफी कम तस्वीरें और वीडियो ही शेयर करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सिक्स पैक एब्स की तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया है.अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी इंस्टास्टोरी में जिम से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शर्टलेस हैं और अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. (Arjun Tendulkar/Instagram)
अर्जुन तेंदुलकर ने इसी महीने रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए डेब्यू किया है. डेब्यू में ही अर्जुन ने शतक जड़कर अपने पिता सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली, क्योंकि 34 साल पहले सचिन ने भी अपने रणजी डेब्यू में शतक जड़ने का कारनामा किया था. हालांकि, इसके बाद दूसरे मैच में झारखंड के खिलाफ वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. अब रणजी में अर्जुन की टीम गोवा तीसरा मैच कर्नाटक के साथ खेल रही है. (Arjun Tendulk...
अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी शुरुआत अपने पिता की तरह मुंबई से ही की थी, लेकिन वहां मौके नहीं मिलने के कारण उन्होंने गोवा का रुख कर लिया. गोवा की तरफ से अर्जुन को मौके मिल रहे हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिल रहा है. अर्जुन तेंदुलकर पर वैसे ही दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं, जिसकी वजह उनके पिता सचिन तेंदुलकर हैं. (Yograj Singh/Instagram)
अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में उतरने से पहले कुछ वक्त युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से भी ट्रेनिंग ली थी. योगराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर के कहने पर अर्जुन को ट्रेनिंग दी थी. योगराज सिंह को उनकी कड़ी ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है. युवराज सिंह भी अपने पिता की कड़ी ट्रेनिंग के बारे में कई बार बता चुके हैं. (Yograj Singh/Instagram)
योगराज सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अर्जुन को ट्रेनिंग देते वक्त क्या क्या कहा था. उन्होंने बताया, ''मैंने उससे कहा था कि उसे अगले 15 दिनों के लिए भूल जाना चाहिए कि वह सचिन तेंदुलकर का बेटा है. मैंने उससे कहा कि उसे अपने पिता के साये से बाहर निकलने की जरूरत है. जब मैंने उसे बल्लेबाजी करते देखा तो मुझे लगा कि यह खिलाड़ी विस्फोटक हो सकता है. मैंने तुरं...
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |