इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बुधवार को इस साल के इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इसमें भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के अलावा तीन और युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने इस साल अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ियों में दो सलामी बल्लेबाज भी हैं. इस पर जनवरी के पहले हफ्ते में वोटिंग होगी और फिर विजेता के नाम का ऐलान होगा.
यह साल क्रिकेट के लिहाज बेमिसाल रहा. जहां न्यूजीलैंड में महिला क्रिकेट विश्व कप खेला गया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ. तीनों ही फॉर्मेट में इस साल कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब आईसीसी ने अलग-अलग 13 कैटेगरी में खिलाड़ियों के साथ ही मैच ऑफिशियल्स को सम्मानित करने का फैसला किया है. इसमें आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी...
इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को नामांकित करना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के नॉमिनेशन से शुरू हो गई है. इसके लिए कुल 4 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है. इसमें भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह के अलावा, न्यूजीलैंड के बैटर फिन एलेन, दक्षिण अफ्रीका के पेसर मार्को यानसेन और अफगानिस्तान के सलामी बैटर इब्राहिम जादरान शामिल हैं. अब इन खिलाड़िय...
अर्शदीप सिंह ने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अर्शदीप को इंटरनेशनल डेब्यू किए 6 महीने से भी कम का वक्त हुआ है और उन्हें आईसीसी के इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है. (Arshdeep Singh Instagram)
अर्शदीप ने इस साल 21 टी20 में 18.12 की औसत से 33 विकेट लिए हैं. उन्होंने 13.30 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए. अर्शदीप नई और पुरानी दोनों गेंद से विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. टी20 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू का मौका मिला था. (Arshdeep singh Instagram)
आईसीसी ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अर्शदीप के प्रदर्शन को यादगार बताया है. अर्शदीप ने इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहली गेंद पर आउट कर दिया था और मैच में 32 रन देकर 3 विकेट लेते हुए भारत की जीत की नींव रखी थी. (Arshdeep singh Instagram)
दक्षिण अफ्रीका के पेसर मार्को यानसेन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वो भी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं. यानसेन ने इस साल 7 टेस्ट में 19 की औसत से कुल 36 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 229 रन भी बनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक भी जमाया था. (Marco jansen instagram)
न्यूजीलैंड के ओपनर फिन ऐलन भी दावेदार हैं. दाएं हाथ के इस युवा बैटर ने इसी साल वनडे डेब्यू किया है और 11 मैच में 38 की औसत से 308 रन बनाए. वहीं 19 टी20 मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 155 की स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था. (Finn Allen Instagram)
आईसीसी मेंस इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के चौथे दावेदार अफगानिस्तान के 21 साल के बैटर इब्राहिम जादरान हैं. उन्होंने इस साल श्रीलंका में वनडे की सबसे बड़ी पारी खेली थी. जादरान ने 162 रन ठोककर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा था. यह अफगानिस्तान के किसी बैटर का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर था. (Ibrahim Zadran Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |