Ashish nehra wife Rushma सोशल मीडिया पर एक्टिव रुश्मा नेहरा सुपर फिट हैं और बॉलीवुड बाला दीपिका और कैटरीना को फीगर के मामले में टक्कर देती हैं. घर परिवार और बच्चों को साथ-साथ हैंडल करने के बाद भी जितनी खूबसूरती से वो खुद को कैरी करती हैं वो किसी को भी उनका मुरीद बना दे.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा नेहरा अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक से बॉलीवुड बालाओं को टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली मिसेज नेहरा की तस्वीरें ऐसी होती है जिनपर नजर टिक जाए. -Rushma Nehra Instagram
रुश्मा नेहरा एक हाउस वाइफ होने के साथ पेशेवर आर्टिस्ट हैं. वो घर, बच्चे और पति के साथ- साथ काम को भी काफी अच्छे से बैलेंस करती हैं. कुकिंग का शौक रखने वाली रुश्मा सोशल मीडिया पर बेकिंग की तस्वीरें साझा करती रहती हैं.-Rushma Nehra Instagram
रुश्मा नेहरा क्रिकेट फैन हैं और पति आशीष नेहरा के मुकाबले के दौरान उनको मिली थी. ऑटोग्राफ लेने के साथ ही दोनों ही नजरें मिली थी और प्यार हो गया. उन्होंने अपनी इस लव स्टोरी को दुनिया से साथ भी शादी के कई सालों बाद शेयर की थी. नेहरा जी ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस के कोचिंग की जिम्मेदारी ली और टीम को चैंपियन बनाया -Rushma Nehra Instagram
रुश्मा ने सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है. उनकी बिकिनी में स्वीमिंग पूल की तस्वीरें हैं तो वहीं गांव का लुत्फ उठाती हुए खटिए पर लेटे हुए भी कुछ फोटो देखी जा सकती है.-Rushma Nehra Instagram
रुश्मा नेहरा का जन्म 10 मई को गुजरात में हुआ था और शादी 2 अप्रैल 2009 में हुई. इस हैप्पी कपल को एक बेटा और एक प्यारी सी बेटी है. बेटे का नाम आरुष और बेटी का नाम दोनों ने आरियाना रखा है.-Rushma Nehra Instagram
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |