भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हुए हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जिसका करियर चोट की वजह से प्रभावित रहा लेकिन उसने हर बार जोरदार वापसी की. भारत के लिए आशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया था. 6 विकेट अकेले चटकाते हुए नेहरा जीत ने मैच को भारत की झोली में डाला था. आशीष नेहरा की लव स्टोरी भी कमाल है. रुश्मा ने एक झलक पाने के लिए कभी अपने इस स्टार का होटल के बाहर इंतजार किया था.
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे आशीष नेहरा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार प्रदर्शन कर दिखाया था. उन्होंने 10 ओवर में महज 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. भारत ने 9 विकेट पर 250 रन बनाए थे और 168 रन पर इंग्लिश टीम को ऑलआउट कर 82 रन से मैच जीता था.-AP
आशीष नेहरा बेहद ही जिंदादिल इंसान हैं और उनकी मजा मस्ती करने की आदत से सभी वाकिफ हैं. टीम इंडिया के इस दिग्गज पर उनकी पत्नी तब दिल हार बैठी थी जब आशीष नेहरा क्रिकेट की दुनिया में कमाल कर रहे थे. Rushma Nehra Instagram
रुश्मा नेहरा ने सोशल मीडिया पर खुद ही अपनी लव स्टोरी सबके साथ शेयर की थी. उन्होंने उस मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया था कि कैसे होटल के बाहर वो नजरें बिछाए खड़ी थी. नेहरा जी की एक झलक पाने को बेकरार रुश्मा का इंतजार खत्म हुआ और दोनों की नजरें टकराई. एक ऑटोग्राफ और हल्की सी मुस्कान ने रुश्मा का दिन बना दिया था. Rushma Nehra Instagram
रुश्मा और नेहरा की शादी 2 अप्रैल 2009 में हुई थी. इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया और फिर सात फेरे लिए. इस हैप्पी कपल को एक बेटा और एक प्यारी सी बेटी है. बेटे का नाम आरुष और बेटी का नाम दोनों ने आरियाना रखा है.Rushma Nehra Instagram
रुश्मा एक आर्टिस्ट हैं उनका जन्म गुजरात में हुआ है जबकि आशीष नेहरा दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खेलकर बड़े हुए हैं. नेहरा इन दिनों आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले सीजन में पहली बार टूर्नामेंट में उतरी टीम को उन्होंने चैंपियन बनाया.Rushma Nehra Instagram
रुश्मा बेहद क्रिएटिव हैं और वो बेकिंग का काफी ज्यादा शौक रखती हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी कुकिंग का हुनर दिखाती रहती हैं. घर और बच्चों को संभालने के साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.-Rushma Nehra Instagram
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |