'कोई नहीं है टक्कर में': विराट कोहली ने लगाया रिकार्ड्स का अंबार
India vs Afghanistan: एशिया कप 2022 का 11वां मुकाबला बीते गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए महज 61 में 200.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके एवं छह बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए, जो इस प्रकार है-
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का 11वां मुकाबला बीते गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 101 रनों से बड़ी जीत मिली. (AP)
2/ 11
मैच के हीरो भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करते हुए महज 61 में 200.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके एवं बेहतरीन छह छक्के निकले. (AP)
विज्ञापन
3/ 11
कोहली के बल्ले से यह शतक 1021 दिनों बाद 84वीं पारी में निकली है. इससे पहले उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में निकला था. इस मुकाबले में उन्होंने 194 गेंद में 136 रन बनाए थे. (AP)
4/ 11
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब क्रमशः 71-71 शतक दर्ज हैं. (AP)
5/ 11
विराट कोहली बीते कल अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में कामयाब रहे. इससे पहले उनका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 94 रन था. (Siddharth kaul twitter)
विज्ञापन
6/ 11
कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस की पारी खेलने में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. शर्मा ने 32 बार 50 प्लस की पारी खेली है. वहीं कोहली ने 33 बार यह कारनामा किया है. (AP)
7/ 11
इसके अलावा वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. शर्मा ने 136 मुकाबलों में 3620 रन बनाए हैं. वहीं कोहली के नाम 3584 रन दर्ज है. (AP)
8/ 11
विराट कोहली (104) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का भी शतक पूरा कर लिया है. यही नहीं वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा (171) के बाद 100 से अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन बल्लेबाज हैं. (bcci twitter)
विज्ञापन
9/ 11
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट में 319 चौके लगाए हैं. पहले स्थान पर आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (344) का नाम आता है. दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (323) स्थित हैं. (AP)
10/ 11
विराट कोहली (122*) भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मुकाबले में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड कैप्टन रोहित शर्मा (118) के नाम दर्ज था. (Indian cricket team instagram)
11/ 11
विराट कोहली (1) भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले छठवें बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह खास उपलब्धी सुरेश रैना (1), रोहित शर्मा (4), केएल राहुल (2), दीपक हुड्डा (1) और सूर्यकुमार यादव (1) ने हासिल की थी. (BCCI/Twitter)