Asia Cup 2023: एशिया कप के वेन्यू को लेकर लंबे वक्त से चल रहा विवाद अब सुलझता दिख रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट के प्रस्ताव पर राजी हो गया है. हालांकि, दोनों क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है. इस बार एशिया कप के मुकाबले वनडे फॉर्मेट में खेले जाने हैं.
आईपीएल फाइनल के बाद एशिया कप का शेड्यूल और वेन्यू जारी किया जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकबाला एशिया कप में होना है. इस बीच टूर्नामेंट को लेकर अच्छी खबर आ रही है. बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद सुलझता नजर आ रहा है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन बीसीसीआई पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल का ऑफर दिया था. इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले वनडे आधार पर खेले जाने हैं. सितंबर में टूर्नामेंट होना है. इसे अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. (AFP)
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल को मान लिया है. यानी अब टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. वहीं बचे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. यानी टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. अब तक न्यूट्रल वेन्यू को लेकर निर्णय नहीं हुआ है. इस रेस में श्रीलंका, यूएई और इंग्लैंड हैं. सितंबर में अधिक गर्मी होने के कारण कई देश यूएई में आयोजन कराने के पक्ष में नहीं हैं. दूसरी ओर पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी का पसंदीदा वेन्यू दुबई ही है. (AP)
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में शुरुआती 4 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. बाकी मैच दुबई में हो सकते हैं. टूर्नामेंट की बात करें, तो इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल उतर रहे हैं. इन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. लीग राउंड के बाद दोनों ग्रुप की टाॅप-2 टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी और फिर टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में दोनों के बीच 4 मुकाबले हो सकते हैं. (AP)
भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं. एशिया कप के मैच सिर्फ न्यूट्रल वेन्यू की बात पर पीसीबी ने धमकी दी थी कि तब वे भी वे आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले खेलने भारत नहीं जाएंगे. उनके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू जैसे बांग्लादेश में कराए जाएं. मालूम हो कि 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. ऐसे में बीसीसीआई और पीसीबी विवाद नहीं चाहते हैं. (ANI)
पिछले दिनों श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से बयान आया था कि एशिया कप पर जल्द फैसला हो सकता है. उनके पदाधिकारियों को आईपीएल प्लेऑफ के लिए आमंत्रित किया गया है. 27 मई को बीसीसीआई की अहम बैठक होने जा रही है. इसमें एशिया कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है. (AP)