Home / Photo Gallery / sports /australia cricketer amanda wellington over the moon after getting mehendi slays in a pink ...

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारत आकर रचाई मेंहदी, सूर्यकुमार यादव के लिए कर चुकी हैं खास ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. अमांडा अपने इस भारत दौरे को जमकर एन्ज्वॉय कर रही हैं. वह भारतीय खाना खाने, भारतीय परिधान से लेकर मेहंदी लगाने तक भारतीय संस्कृति का जमकर आनंद ले रही हैं.

01

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है. वे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले चार में से तीन मैच जीतकर 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मेहमान टीम की खिलाड़ी मैदान के बाहर भी अच्छा समय बिता रही हैं और भारत में काफी ज्यादा एन्ज्वॉय कर रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन भारतीय कल्चर से काफी ज्यादा प्रभावित हुई हैं और इसके रंग में भी रंगी हुई नजर आ रही हैं. (Amanda Wellington/Instagram)

02

अमांडा वेलिंगटन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खेल नहीं खेला है. मैदान के बाहर अमांडा भारतीय रीति-रिवाजों का मजा ले रही हैं. इस दौरान उन्होंनेअपने हाथों पर मेहंदी लगाई और वह इससे काफी ज्यादा प्रभावित भी हुई हैं. (Amanda Wellington/Instagram)

03

अमांडा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मेहंदी लगाए हाथों की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी भी पहनी हुई हैं. भारतीय रंग में रंगने के बाद अमांडा काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी जाहिर कर रही हैं. (Amanda Wellington/Instagram)

04

अमांडा वेलिंटन अपने हाथों में मेहंदी लगाकर इतनी खुश थी कि उन्होंने खुद को सातवें आसमान पर बताया. मेहंदी वाले हाथों की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए अमांडा ने लिखा- वह सातवें आसमान पर हैं. यह कैसे निकला! बहुत खूबसूरत ?? आप क्या सोचते हो? #मेंहदी #भारत." (Amanda Wellington/Instagram)

05

इसके अलावा अमांडा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर भी अपनी कुछ मिरर सेल्फी शेयर की हैं. साड़ी पहनकर अमांडा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह भारतीय संस्कृति की जमकर तारीफ कर रही हैं और फैन्स अमांडा की तारीफ कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर खूबसूरत कमेंट भी कर रहे हैं. (Amanda Wellington/Instagram)

06

अमांडा वेलिंगटन वहीं क्रिकेटर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव को छेड़ा था. दरअसल, जब टीम वेलिंगटन पहुंची थी, तब सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट किया था- हैलो वेलिंगटन. सूर्यकुमार यादव के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए अमांडा ने लिखा था- हैलो वेलिंगटन. हालांकि, सूर्या ने अमांडा के इस ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया था. लेकिन इन दोनों क्रिकेटरों के ट्वीट खूब वायरल हुए थे. (Amanda Wellington/Instagram)

07

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का अंतिम मैच आज यानी 20 दिसंबर को मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि, सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम चुकी है, लेकिन भारत अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस मैच में अपनी जान लगा देगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप अगले साल दक्षिण अफ्रीका में खेला जाना है.(PIC: AP)

  • 07

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारत आकर रचाई मेंहदी, सूर्यकुमार यादव के लिए कर चुकी हैं खास ट्वीट

    ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है. वे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले चार में से तीन मैच जीतकर 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मेहमान टीम की खिलाड़ी मैदान के बाहर भी अच्छा समय बिता रही हैं और भारत में काफी ज्यादा एन्ज्वॉय कर रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन भारतीय कल्चर से काफी ज्यादा प्रभावित हुई हैं और इसके रंग में भी रंगी हुई नजर आ रही हैं. (Amanda Wellington/Instagram)

    MORE
    GALLERIES