ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम में बड़ा अंतर पैदा होगा, लेकिन मेहमान टीम के पास काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो दबाव की स्थिति में जिम्मेदारी निभा सकते हैं. पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इसके साथ ही वह पहले दो टेस्ट मैचों से
बाहर हो गए हैं. जबकि कोहली एडीलेड में दिन-रात्रि के पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाएंगे. (BCCI/Twitter)
स्टीव स्मिथ ने कहा, बेशक रोहित सीमित ओवरों के क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी है, शीर्ष क्रम में कई वर्षों से वह यह साबित कर रहा है, इसलिए बेशक हां, इससे बड़ा अंतर पैदा होता है. उन्होंने कहा, लेकिन भारतीय टीम की खूबसूरती यह है कि इतने सारे बल्लेबाज सामने आ रहे हैं जो शीर्ष स्तर के हैं. (BCCI/Twitter)
स्मिथ ने मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल के नाम लिए जो आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने कहा, आप आईपीएल में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन को देख सकते हो, शीर्ष क्रम में लोकेश राहुल के प्रदर्शन को भी. उनके पास काफी सारे विकल्प हैं, बेशक अंतर पैदा होगा लेकिन इसकी भरपाई करने के लिए स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं. (BCCI/Twitter)
स्टीव स्मिथ का मानना है कि टेस्ट मैचों में विराट कोहली को लेकर ऐसा होगा. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि विराट और टेस्ट टीम को लेकर भी ऐसा ही होगा. आपको पता है कि काफी खिलाड़ी हैं, जो टीम में आकर अपना काम कर सकते हैं. (BCCI/Twitter)
स्मिथ ने कहा, बेशक कोहली शीर्ष स्तर का खिलाड़ी है और हमें पता है कि लंबे समय से वह खेल के सभी प्रारूपों में कितना अच्छा है. इसलिए निश्चित तौर पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि उनके पास कुछ स्तरीय बल्लेबाज हैं जो इसकी भरपाई करने का इंतजार कर रहे हैं. (Steve Smith/Instagram)
स्मिथ ने स्वीकार किया कि पिछली सीरीज में टिम पेन की टीम को 1-2 से टेस्ट सीरीज हारते हुए देखना मुश्किल था. स्मिथ के अनुसार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबलों में छींटाकशी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है जबकि ऐसा नहीं है, क्योंकि सभी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान मिलते हैं और कोई अजीब स्थिति का सामना नहीं करना चाहता. (Steve Smith/Instagram)
फैन ने की केएल राहुल के साथ UNSEEN PHOTO की डिमांड, अथिया शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
स्टेच्यु ऑफ यूनिटी देखने वाले कर सकेंगे खूबसूरत Vista Dome कोच में सफर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन