उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपना वादा पूरा कर दिया है. उन्होंने भारतीय गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को तोहफे में एसयूवी कार दी है. नटराजन ने इस तरह के प्रोत्साहन के लिए आनंद महिद्रा को शुक्रिया कहा है. ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत ने कई लोगों को प्रभावित किया था, जिसमें उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल थे. उन्होंने पेसर मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को महिंद्रा थार गिफ्ट करने का वादा किया था.
नटराजन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि उन्हें महिंद्रा की एसयूवी थार गिफ्ट की गई है. उन्होंने बताया कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्हें यह कार तोहफे में दी है. नटराजन ने फिर इसकी खुशी में गाबा टेस्ट की अपनी साइन की हुई जर्सी आनंद महिंद्रा को दी.
ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत ने कई लोगों को प्रभावित किया था, जिसमें उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल थे. उन्होंने ब्रिसबेन के गाबा में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद पेसर मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को महिंद्रा थार गिफ्ट करने का वादा किया था. नटराजन को किया वादा आनंद महिंद्रा ने पूरा कर दिया है.
नटराजन ने लिखा, 'भारत के लिए क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है. जिस तरह का प्यार मुझे मिला, उससे अभीभूत हूं. मैं आज अपने घर महिंद्रा थार लाया. मैं आनंद महिंद्रा सर का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा को पहचान दी और हौसला बढ़ाया. मैं आपको अपनी साइन शर्ट भेज रहा हूं.'
नटराजन अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़ गए हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वह पहली बार 2017 के सीजन में नजर आए. उन्होंने तब किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) 6 मैच खेले और दो ही विकेट ले सके. वह यूएई में आयोजित किए गए पिछले सीजन में 16 मैच खेले और 8.02 के इकॉनमी रेट से उन्होंने कुल 16 विकेट झटके.
29 साल के नटराजन ने अब तक भारत के लिए 7 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच शामिल हैं. उनके नाम अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |