अक्षर पटेल ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले गेंदबाजी में कमाल किया. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने 7वें नंबर पर उतरकर बैटिंग में भी धांसू प्रदर्शन किया. अक्षर ने 31 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. (AP)
अक्षर पटेल ने भारतीय पारी के 14वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े. 'बापू' के नाम से फेमस अक्षर ने इस ओवर शुरुआती 3 गेंदों पर छक्के लगाए. इस ऑलराउंडर ने मुश्किल समय में सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. अक्षर और सूर्या ने सातवें विकेट पर 91 रन की साझेदारी की. सूर्या के आउट होने के बाद अक्षर ने शिवम मावी के साथ मिलकर 41 रन जोड़े. (AP)
28 वर्षीय अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. अक्षर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें बैटर बने. इस लिस्ट में पहले नंबर पर दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम आता है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों पर सबसे तेज पचासा जड़ा था. सूर्यकुमार ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. (AP)
टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सातवें नंबर पर उतरकर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम है जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इस नंबर पर उतरकर 89 रन की पारी खेली थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के जैकब ओरम हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 66 रन बनाए थे वहीं इंग्लैंड के रवि बोपारा नाबाद 65 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. बोपारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेली थी. अक्षर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |